प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा बंधन पर बहनों को दिया बड़ा उपहार: बाबूलाल मरांडी
रांची:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड प्रदेश की जनता एवम माताओं बहनों की ओर से आभार प्रकट किया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जन भावनाओं के अनुरूप गैस सिलिंडर के दाम में 200रूपए की कमी करके रक्षा बंधन के अवसर पर बहनों को बड़ा उपहार दिया है।
उन्होंने कहा कि देश में 35करोड़ बहनों को तथा उज्जवला योजना से जुड़ी 10.35करोड़ बहनों को 400रूपए का लाभ मिलेगा ।
कहा कि केंद्र सरकार 75लाख और बहनों को उज्जवला योजना से जोड़ने केलिए संकल्पित है।

