पहले यूपीए अब INDIA गठबंधन बनाकर जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं: सुदेश महतो

डुमरी: डुमरी के भरखर में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा की मैंने 70 पंचायतों की यात्रा का संकल्प लिया है। इस यात्रा का उद्देश्य सरकार के विकास की पोल खोलना है। चुनाव तो पहले भी हुए है लेकिन इस चुनाव का विशेष महत्व है। इसके परिणाम से सरकार पर फर्क पड़ेगा। यह उपचुनाव एक तूफ़ान है जो सरकार को उखाड़ने का काम करेगा। यूपीए का नाम बदल कर आई.एन.डी.आई.ए. बनाकर वोट मांग रहे है।

यह सरकार राज्य सम्पदा को तो बेचने का काम कर ही रही है, साथ ही यहां के जनमानस के साथ सौदा करने का काम कर रही है। झारखण्ड मुक्तिमोर्चा ने झारखण्ड आंदोलन को तो बेचने का काम किया ही है अब हेमंत सरकार वोट की भी खरीद फरोख्त को बढ़ावा देने का काम कर रही है। जनमत का अपमान कर रही है।

सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सरकार ने हरेक साल 5 लाख रोजगार की बात कही थी। बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। तीन कमरों का मकान देने का वादा किया था। सरकार के ये वादे कहाँ है और किन लोगों को इसका लाभ मिला है इसका भी पता लगाने का प्रयास डुमरी के बहाने पंचायत यात्रा के जरिये किया जायेगा। सरकार ने किसान की भलाई के लिए बड़े बड़े वादे किये थे। सरकार का किसान विद्यालय खलने का वादा आज भी अधूरा है। इन्होने वादा किया था कि फसलों और सब्जियों का एक समर्थन मूल्य तय किया जायेगा। लेकिन यह भी अभी तक पूरा नहीं हुआ है। सरकार ने युवाओं को पढ़ने के लिए केडिट कार्ड देने का वादा किया था। बच्चों को मुफ्त भोजन, आदिवासी हॉस्टल की सुविधा और चावल के अलावा एक किलो दाल देने का वादा किया था। इन सारे वादों को देखने और उससे लाभान्वित होने वाले से मिलने आया हूँ। मेरे इन्हीं सवालों से सरकार परेशानी हो रही है।

उन्होंने उपस्थित जनसमूह से पूछा की आपके क्षेत्र में चौबीस घंटे बिजली रहती है क्या ? आपको चावल के साथ दाल मिल रहा है क्या ?

जो सरकार 400 वादें करने के बाद 4 वादे भी पुरे नहीं कर सके उस सरकार को एक भी पल भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।

सरकार का यह मुखिया केवल झूठ बोलने और जनता को गुमराह करने का कार्य करने में लगा हुआ है।

बिनोद बाबू के विचार पर यह झारखण्ड मुक्ति मोर्चा नहीं चल रहा है वह तो इस विचार से दूर होता जा रहा है। बिनोद बाबू का नैरा था पदों और लड़ों लेकिन आज का झारखण्ड मुक्ति मोर्चा नौजवानों के हाथ में किताब देने की जगह दारू की बोतल थमा दिए हैं। चौक चौराहों पर आप को इस संस्कृति का प्रदर्शन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा की डुमरी से शिक्षा मंत्रालय लेकर दारू मंत्रालय देकर हेमंत सरकार कह रही है कि उसने डुमरी का सम्मान देने का काम किया है। अब यह जनता को तय करना है की यह सम्मान करने का काम किया है या घर कि बहु और कुर्मी समाज का अपमान करने का काम किया है।

मुख्यमंत्री और सरकार के मंत्रियों द्वारा चूल्हा प्रमुख को टारगेट किये जाने पर सुदेश महतो ने कहा कि ’वह रामगढ को भी समझ नहीं पाए और डुमरी को भी नहीं समझ पा रहे है। सरकार के लिए उनके मंत्री स्टार प्रचारकर हैं मेरे लिए मेरे चूल्हा प्रमुख स्टार प्रचारकर हैं। एक परिवार के पीछे एक चूल्हा प्रमुख है जो उस परिवार के सुख और दुख का भागीदार है। हमने साधारण परिवार के युवा को नेतृत्व देने का काम किया है।

यह सरकार सबको नेता बनती है और सब को भागीदारी देने का काम करती है लेकिन राज्य की 14प्रतिशत अनुसूचित जाती की आबादी को अपने कैबिनेट में भागीदारी नहीं दे सकती।

डुमरी की जनता से उन्हें अपील करते हुए कहा कि ‘हमारा सम्बन्ध केवल चुनाव तक का नहीं है बल्कि आने वाले 28 साल का हमारा संबंध बना रहे यह तयारी करनी है। 8 तारीख को आपकी तैयारी यह है कि एक भी वोट छूटे न और एक भी वोट लुटे न।

सरकार के स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि ’यह सरकार हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर से मरीजों को दिल्ली और बैंगलौर इलाज के लिए ले जाने का प्रचार कर रही है। लेकिन डुमरी का मरीज पहले रांची तो पहुँच सके उसके बाद ही न उसे बाहर जाकर इलाज कराने का लाभ मिल सकेगा। सुदेश महतो ने हमलावर होते हुए बोला कि सरकार को आधुनिक सुविधा वाले अस्पताल रांची और गिरिडीह में स्थापित करने पर बल देना चाहिए था।

झामुमों के लोग संथाल परिवार की बात करते है। संथाल का सबसे बड़ा नेता कौन ? सिदो कानू उनके परिवार की तीसरी पीढ़ी को नौकरी देने की जगह मुख्यमंत्री ने मंडल मुर्मू को रोजगार और आजीविका के साधन अपनानाने को कहना बेहद हास्यपद है।
सुदेश महतो ने जनता से अपील किया कि भय, भूख और भ्रष्टाचार को प्रश्रय देने वाली सरकार के खिलाफ अपने अधिकार का प्रयोग करें और डुमरी और राज्य में बदलाव का वाहक बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *