चार नाबालिग बच्चों को बेचने की थी तैयारी, धराया दलाल
कोडरमाः आरपीएस को बड़ी कमायाबी मिली है। चार नाबालिक बच्चों को दिल्ली में बेचने की तैयारी थी, लेकिन ऐन मौके पर आरपीएफ की टीम ने दलाल को धर दबोचा। घटना कोडरमा रेलवे स्टेशन की है। दलाल गिरिडीह जिले के लोकाई नयनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला है। वह दिल्ली में होटलों में काम दिलाने के नाम पर ले जाया जा रहा था। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन को मिली सूचना के आधार पर आरपीएफ के सहयोग से स्टेशन से इन सभी नाबालिग को बरामद कर लिया गया। 9000 रुपये प्रति महीने देने की बात दलालों की ओर से इनके अभिभावकों से कहा गया था। बच्चों की उम्र महज 13 से 14 साल है। शुक्रवार की सुबह झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस इन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी थी। मौके से सबका रेलवे टिकट और आधार कार्ड भी बरामद किया गया है।