समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप से कहा-अधिकारी एवं कर्मचारी बगैर पैसे के कोई काम नहीं करते हैं

रांची : यूं तो राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने की बड़ी बड़ी बातें राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन करते हैं,लेकिन धरातल पर इसकी क्या सच्चाई है यह कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप के द्वारा बुधवार को ओरमांझी प्रखंड कार्यालय में लगा जनता दरबार में सामने आ गया है। यहां पर विधायक ने जन प्रतिनिधि,जनता और पदाधिकारियों को भी जनता दरबार में बैठाया था। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी बगैर पैसे के कोई काम नहीं करते हैं।

यदि उन्हें पैसे नहीं दिए जाते हैं तो संबंधित व्यक्ति को अपने काम करवाने के लिए काफी भागदौड़ करना पड़ता है। जन प्रतिनिधियों की भी बात अधिकारी नहीं सुनते हैं।वहीं विधायक ने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का निपटारा जल्द से जल्द करें।विधायक ने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं हैं, समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। जो पदाधिकारी विकास योजना में गड़बड़ झाला करेंगे उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार संवेदनशील है। बैठक में देर से पहुंचने वाले पदाधिकारियों को विधायक ने जमकर फटकार लगाई।
जनता दरबार में ग्रामीणों ने जमीन संबधी ऑनलाइन, लाल/पीला कार्ड, आवास निर्माण, विधवा पेंशन, पेयजल की समस्या, बिजली की समस्या, मनरेगा भूगतान की समस्या, जाति, आय एवं आवासीय प्रमाणपत्र की समस्या सहित अनेकों समस्याएं विधायक के समक्ष रखा। मौके पर मुख्य रूप जिला परिषद सदस्य कमिश्नर मुंडा, सरिता देवी, प्रखण्ड प्रमुख ए देवी,उप प्रमुख रिजवान अंसारी,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सोनी अंचलाधिकारी विजय केरकेट्टा,सहित प्रखण्ड क्षेत्र के मुखिया ,पंचायत समिति सदस्य,सहित दर्जनों विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *