नाली निर्माण में टुकड़ा ईंट लगाकर पैसे निकालने की तैयारी,स्थानीय लोगों में नाराजगी

लातेहार : नगर पंचायत विभाग ने नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत सभी जगहों पर आरसीसी नाली का निर्माण करा रहा है।वहीं दूसरी और विधायक कोर्ट की राशि का दुरुपयोग कर नाली निर्माण कराया जा रहा है। यह मामला शहर के वैष्णो दुर्गा मंदिर के सामने लगभग आठ लाख रुपये की लागत किया जा रहा है। सवाल यह उठता है कि नगर पंचायत क्षेत्र में जब विभाग के द्वारा सभी जगहों पर आरसीसी नाली निर्माण किया जा रहा तो यहां पर नाली बनने से पैसे का दुरूपयोग होगा। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार काम को देखकर नाराजगी भी जताई है। परंतु इंजीनियर के द्वारा एक मुंशी को साइड पर रखकर काम कराया जा रहा है। वहीं कार्य में भी गुणवत्तापूर्ण नहीं किया जा रहा है। नाली निर्माण के द्वारा सभी ईंट लाल पेटी व टुकड़ा ईंट लगाकर पैसे निकालने की तैयारी की जा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि नाली निर्माण होने से आम लोगों का कोई फायदा नहीं है, क्योंकि शहर में बरसात के दिनों में नाली से ऊपर पानी सड़क में बहता है। उन्होंने कहा कि शहर में सभी जगहों पर आरसीसी नाली निर्माण होना चाहिए। ताकि नाली का प्रयोग हो सकें। यहां नाली निर्माण होने से सिर्फ पैसे के दुरूपयोग होगा। इस संबंध में कनीय अभियंता विनय कुमार को फोन लगाया गया परंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *