मणिपुर में शांति बहाल करने की पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने केंद्र सरकार से की मांग
खूंटी: झाविमो के पूर्व जिला अध्यक्ष सह पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्र सरकार से मणिपुर में शांति बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मणिपुर घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। कोई भी चुनी हुई सरकार और धर्मनिरपेक्ष राज्य में जो सरकार है उस सरकार का अपना भी दायित्व है कि जाति द्वेष लिंगभेद से ऊपर हटकर सरकार चलाएं मणिपुर की घटनाएं जो आए दिन हो रही है। करीब करीब दो ढाई महीना से जो घटनाएं चल रही है वह निंदनीय है और मानवता को शर्मसार करने वाला है। राज्य सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। प्रशासन मूकदर्शक है ।प्रशासन के पुलिसकर्मियों से हथियार लूट लिया जा रहा है और इससे घटना को अंजाम दिया जा रहा है। हम अपनी ओर से केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि मणिपुर की घटनाएं पर राजनीति छोड़कर मानवता के नाते शांति बहाल करने का प्रयास किया जाए, जिससे समाज और लोगों के बीच में समन्वय स्थापित होगा। विश्वास और आपसी भाईचारा बढ़ेगी। लेकिन असामाजिक तत्वों के सामने सरकार ही नतमस्तक है तो लोग कहां जाएंगे। इसीलिए केंद्र सरकार को ज़िद छोड़नी चाहिए। अगर दूसरे प्रदेश में ऐसी घटनाएं होती तो कब का राष्ट्रपति शासन लागू हो गया होता। लेकिन दुर्भाग्य है कि ना केंद्र सरकार और ना राज्य सरकार ही पहल कर रही है जबकि कोई भी सरकार हो उसे राज धर्म की पालन करनी चाहिए ना की राजनीति करनी चाहिए। हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता, हिंसा से सिर्फ और सिर्फ नफरत ही फैलती है। इसीलिए मैं अपनी ओर से केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार से आग्रह है कि राज्य में शांति स्थापित या शांति बहाल करने का कृपा करें जब शांति रहेगी तभी विकास संभव है।

