मैथिली ठाकुर ने पटना वासियों से शहर को स्वच्छ रखने एवं फीडबैक देने की अपील की

पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टीम द्वारा पूर्वी गांधी मैदान में स्थित बापू कक्ष में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष पाराशर, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह, भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा अधिकारी तुषार कुमार, प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर और स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने कहा कि गली मोहल्ले की सफाई के लिए हर नागरिक को जागरूक करना आवश्यक है। नगर निगम ने सारे कचरा पॉइंट को समाप्त कर दिया है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंका जाता है तो उनका नाम ब्लैक बोर्ड पर लिखकर लटकाया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के सक्रिय सहयोग से ही पटना शहर को चकाचक बनाया जा सकता है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य मुश्किल जरूर है लेकिन असंभव नहीं है। हम सभी को अपने शहर की स्वच्छता के लिए समर्पित होकर काम करना है। ओडीएफ का लक्ष्य भी काफी कठिन था लेकिन सुनियोजित तरीके से काम करने पर उन्होंने सफलतापूर्वक सीतामढ़ी जिले में इसे लागू करवाया। उन्होंने कहा कि मैथिली ठाकुर के स्वच्छता अभियान से जुड़ने से लोगों में स्वच्छ सर्वे में भाग लेने की प्रेरणा जगेगी।
प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम में कहा कि शहर किसी एक व्यक्ति का नहीं होता बल्कि सबका होता है। शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी सबकी होती है। सब लोग मिलकर संकल्प करें कि कचरा या गंदी चीजें इधर-उधर नहीं फेंकेंगे। गुटखा खाकर इधर घर नहीं थुकेंगे तो शहर साफ सुथरा होने लग जाएगा। नीतू कुमारी नवगीत ने सभी से स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भाग लेने के लिए कहा।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट पवन, डॉ हिना रानी, स्टार्टअप के सचिन, देसी मंत्र स्टार्टअप की दिशा, मिशन 50 के अजीत कुमार, सहर्ष फूड के संजय सिन्हा, रमेश ठाकुर,अयाची ठाकुर,ऋषभ ठाकुर, शिवानी कुटीर की शिवानी कुमारी आदि ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *