हार्डकोर नक्सली की निशानदेही पर पुलिस ने किया हथियारों का जखीरा बरामद
लोहरदगा: लोहरदगा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नक्सली रामबालक गंझू की निशाqनदेही पर लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती जोबांग और पेशरार थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। बताते चलें कि पुलिस ने नक्सलियों के षड्यंत्र और उनकी योजनाओं के बारे में जानकारी लेने को लेकर रामबालक गंझू को रिमांड पर लिया है। बालक गंझू ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है। पुलिस ने रामबालक गंझू की निशानदेही पर पुतरार और बांडी जंगल से थ्री नॉट थ्री राइफल, कार्बाइन, नाइन एमएम का सौ राउंड कारतूस बरामद किया है। पिछले कई दिनों से लोहरदगा में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रखा है, जिसमें पुलिस को कई बड़ी कामयाबी भी मिली है।

