भारत में अभी भी वैज्ञानिक सोच और सामाजिक न्याय का सपना अधूरा: डॉ विनय भरत

रांची: प्रदेश छात्र जदयू के राज्य प्रभारी डॉ विनय भरत के पद ग्रहण के बाद छात्र प्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ उनका देकर स्वागत किया है। मौके पर डॉ विनय भरत ने कहा कि पूरे देश में उच्च शिक्षा फिलवक्त बजट आवंटन की कमी की वजह से जहां शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है ,वहीं आधारभूत संरचना की कमी से ग्रामीण कॉलेज के साथ साथ कई विश्वविद्यालय भी जूझ रहे हैं। इन्हीं के बीच छात्रों को पढ़ना भी है। देश को गढ़ना भी है।
जहां एक ओर समृध्द देश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से हम पर शासन करने पर अमादा है, वहीं भारत में अभी भी वैज्ञानिक सोच और सामाजिक न्याय का सपना अधूरा है।
किताबें ही ज़िन्दगी हैं, और किताबें ही क्रांति हैं। आने वाले वक्त में छात्र ज्ञान की ज्योति से विश्वविद्यालय में सकारात्मक और संवैधानिक राजनीति के रस्ते नया समाज गढ़ेगा। “
मौके पर छात्र जद (यू ) के रंजन कुमार, ज्योति, अरविंद, ऋत्विक, अमन, राहुल टुडु, रिशु, सूरज, सौरभ कुमार तथा अन्य मौजूद थे।
छात्र जद (यू) के मुख्य प्रतिनिधि रंजन कुमार ने कहा कि “आने वाले दिनों में छात्र जद ( यू ) के राँची जिला समेत पूरे राज्य में पुनर्गठन का कार्य जल्द प्रारम्भ होगा, और पदाधिकारियों के चयन उनकी योग्यतानुसार की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *