आक्रोश रैली हुई पत्थरबाजी को लेकर पुलिस ने भाजपा के बड़े नेताओं सहित 52 नामजद पर किया एफआईआर
रांची:भाजपा की युवा आक्रोश रैली में पत्थरबाजी को लेकर पुलिस ने भाजपा के बड़े नेताओं पर मामला दर्ज किया है।
इस मामले में रांची के लालपुर थाना में भाजपा के बड़े नेताओं सहित 52 नामजद और 12 हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.आरोपियों में भाजपा के वैसे सभी बड़े नेता को आरोपी बनाया गया है, जो रैली में शामिल थे. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने साजिश के तहत पुलिस पर हमला किया, साथ ही बिना आदेश के सीएम आवास मार्च करने की कोशिश की. इस आवेदन में यह भी आरोप लगाया गया है कि मोरहाबादी मैदान में भाजपा की ओर से बनाए गए मंच में मौजूद नेताओं ने कार्यकर्ताओं को बैरेकेडिंग तोड़कर सीएम आवास का घेराव करने को लेकर भड़काया जा रहा था. इसके अलावा आरोपियों पर नाजायज मजमा लगाने और निषेधज्ञा का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया गया है.
जमकर हुई थी झड़प
बता दें कि शुक्रवार को भाजयुमो की ओर से मोरहाबादी मैदान में आक्रोश रैली आयोजित की गई थी. इस दौरान रैली में शामिल कार्यकर्ता सीएम आवास का घेराव करने का प्रयास किया गया. उन्हें रोकने के लिए पुलिस की ओर से जगह-जगह पर कंटीले तार से बैरिकेडिंग की गई थी. उस बैरिकेडिंग को कार्यकर्ता तोड़ने लगे, जिसे मौजूद पुलिसकर्मियों ने पहले उन्हें माइक से मना किया गया और नहीं मानने पर उन पर वाटर कैनन से पानी फेंका गया. इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. इस घटना में पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता भी घायल हुए

