पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, रेस्टोरेंट से चार युवती और छह युवक को दबोचा
कोडरमाः कोडरमा पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस को सूचना मिली भी थी शहर के एक नामी रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेड किया। जहां आपत्तिजनक हालत में चार युवती और छह लड़के को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं. जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से इस रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट चल रहा था. पुलिस की छापेमारी के बाद रेस्टोरेंट मैनेजर फरार हो गया है. अब पुलिस गिरफ्तार किए गए युवतियों और युवकों से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में है कि इसका सरगना कौन है और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं। जानकारी के अनुसार यहां बंगाल से कॉल गर्ल्स को बुलाया जाता था और बिहार-झारखंड और अलग-अलग इलाके से आये युवकों को शराब के साथ लड़कियां परोसी जाती थी.

