बिरसा मुंडा संग्रहालय का पीएम मोदी ने किया भ्रमण,बिरसा मुंडा को किया नमन,यहां के बाद खूंटी के लिए रवाना
रांची: जन जातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सुबह भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय सह स्मृति पार्क पहुंचे।

वहां पर पीएम ने सभी चीजों को बारीकी से देखा। साथ ही बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। पीएम के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सीएम हेमंत सोरेन,केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा थे। स्मृति पार्क में पीएम मोदी का पंद्रह मिनट का प्रोग्राम था।लेकिन पीएम वहां पर आधा घाटा से अधिक रुके और बिरसा मुंडा से जुड़ी सारी चीजों को ध्यान से देखा और जानकारी हासिल किया। स्मृति पार्क से पीएम मोदी का काफिला खूंटी के लिए रवाना हो गया। पीएम हेलीकॉप्टर से खूंटी के उलिहातु जायेंगे। वहां पर बिरसा मुंडा के वंशजों के साथ बातचीत करेंगे। उलीहातु के बाद पीएम मोदी खूंटी के बिरसा मुंडा स्टेडियम पहुंचेंगे। वहां पर जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी झारखंड को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे।
आपको बताते चले की पीएम मोदी बीते मंगलवार को देर शाम राजधानी पहुंच गए थे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन तक पीएम का रोड शो हुआ। रास्ते में पीएम मोदी का जम कर स्वागत हुआ। पीएम मोदी का रात्रि विश्राम राजभवन में हुआ।

