जनजातीय दिवस पर एपीपी एग्रीगेट के मशरूम उत्पाद के प्रदर्शनी को पीएम और सीएम ने सराहा
खूंटी: भगवान विरसा की जयंती पर बिरसा कॉलेज में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर स्टेडियम में लगे विविध प्रदर्शनी एवं आदिवासी महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओं का अवलोकन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अनुसूचित जाति, जनजाति मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री, अर्जुन मुण्डा, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया। प्रदर्शनी में एपीपी एग्रीगेट द्वारा लगाए गए मशरूम उत्पाद से निर्मित वस्तुओं मशरूम मडुआ लड्डू, मशरूम मेथी लड्डू, मशरूम गोंद लड्डू, मशरूम अचार, मशरूम नमकीन, मशरूम बिस्कुट, मशरूम चाकलेट आदि को खूब सराहा। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के लिए इन उत्पादों की आवश्यकता पर भी सहमति जताई।
प्रदर्शनी के संचालन एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प़भाकर कुमार ने मशरूम उत्पादों के संदर्भ में मूलभूत जानकारी दी।

