पुलिस के हत्थे चढ़ा पीएलएफआइ नक्सली प्रकाश लकड़ा, हथियार भी बरामद
खूंटी : खूंटी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रखा है इसी कड़ी में पीएलएफआई नक्सली प्रकाश लकड़ा को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने प्रकाश के पास से एक देसी पिस्टल, एक गोली और पीएलएफआइ का पर्चा बरामद किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि खूंटी जेल में बंद पीएलएफआइ उग्रवादी भीखा उरांव ने संगठन से मिले हथियार प्रकाश लकड़ा को दिया था. सूचना पर तोरपा एसडीपीओ के नेतृत्व में बड़काटोली में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार प्रकाश जेल में बंद नक्सली भीखा उरांव के सहयोगी के तौर पर काम करता था।

