ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज में प्रशिक्षणार्थियों का प्लेसमेंट सप्ताह आयोजित।
संवाददाता
पतरातू : ओम प्रकाश जिंदल कम्युनिटी कॉलेज व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान पतरातू में उत्तीर्ण तथा अंतिम वर्ष में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्लेसमेंट सप्ताह का आयोजन दिनांक 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप में टाटा मोटर्स धरवाद कर्नाटक, टाटा मोटर्स सनाद अहमदाबाद, ऑटोमेटिव एक्सेल प्राइवेट लिमिटेड मैसूर, एएमएएसएएल बेंगलुरु, ए के डिजाइनर बेंगलुरु, इंडो मिम सरटोरिअस बेंगलुरु, टाइटन ज्वेलरी होसुर, शिडंलर इलेक्ट्रिक हैदराबाद आदि देश के नामी-गिरामी कंपनियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया है। उक्त कंपनियों में अलग-अलग पदों पर 250 प्रशिक्षणार्थियों की भर्तियां की जाएगी। ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज के प्रशिक्षणार्थी अपने नवीनतम बायोडाटा व समस्त शैक्षणिक व तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार का फोटो तथा अपना परिचय प्रमाण पत्र के साथ समयानुसार उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा मौका का लाभ उठायें। उक्त बातों की जानकारी ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज के प्रबंधन द्वारा दी गई।

