पंचायत सचिवालय स्वयंसेवको की उचित मांगों को किया जाएगा पूरा : सुप्रियो भट्टाचार्य

बरही (हजारीबाग) झारखंड के सभी पंचायतों में कार्य कर रहे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सचिव धनंजय कुमार तथा हजारीबाग जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में झामुमो पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह केंद्रीय समिति सदस्य बिनोद विश्वकर्मा से मुलाकात कर अपनी तीन सूत्री मांगों तथा समस्याओं को रखा। बिनोद विश्वकर्मा ने पंचायत सचिवालय की मांगो का समर्थन एवम समस्याओं के समाधान हेतु झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने ज्ञापन को पढ़कर पंचायत सचिवालय स्वयंसेवको की मांगो पर समर्थन देते हुए जल्द ही मांगो को पूरा करने की बात कही। प्रदेश सचिव धनंजय कुमार द्वारा दिए गए आवदेन के माध्यम से उन्होंने बताया कि पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़, पारदर्शी और जवाबदेही बनाने के लिए
वर्ष 2016 में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 4 पंचायत स्वयंसेवको की नियुक्ति की गई। पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों द्वारा वर्ष 2016 से निरंतर अपने पंचायतों में केंद्र और राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया है। सभी पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों ने ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यों और दायित्व का निर्वहन किया है प्रधानमंत्री आवास योजना, पारिवारिक सर्वेक्षण, स्वच्छ भारत मिशन, आय, जाति, आवासीय, चुनाव जैसी 16 विभागों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए राज्य को देश में महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है। इसके बदले पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों को न्यूनतम प्रोत्साहन राशि देय है जो पर्याप्त नहीं है। हम सभी पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक की तीन मांगे है जिनमे 1. पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों की सेवा स्थायी की जाए। 2. पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को हटाकर उचित मानदेय दिया जाए। 3. पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों का नाम बदलकर पंचायत सहायक किया जाए। पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य तथा झामुमो नेता विनोद विश्वकर्मा का आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *