बांका में पीएचईडी संवेदक की हत्या
बांका। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के संवेदक अशीष कुमार मोदी का शव 24 घंटे बाद सूईया थाना अंतर्गत कटोरिया सूईया मुख्य मार्ग स्थित गडुआ के जंगल में मिली। जहां अलीगंज मुहल्ला निवासी, अशोक मोदी के(30वर्ष) एकलौता पुत्र के रूप में पहचान की गई। तकनीक कोषांग ,मोबाईल ट़ेसिग व पुलिस की तत्परता से हत्यारे की गिरफ्तारी कर ली गई है। हत्यारा सनी कुमार झा अशीष के ही घर में ही सपरिवार किरायदार के रूप में रह रहा था। उसके बहन की शादी में अशीष ने खुलकर खर्च किया था। हत्या के पीछे सनी की बहन के साथ प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। हत्यारे की गिरफ्तारी देवघर से की गई। घटना के पूर्व मृतक के चाचा गौतम कुमार ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। मृतक का विवाह एक वर्ष पूर्व भागलपुर जिले के कहलगाँव की सीमा से हुआ था। पिता का इलाज मुम्बई में हो रहा था।परिवार में पुत्र व पति के रूप में अशीष पर बड़ी जिम्मेदारी थी। सभी का सहारा अचानक छीन गया। घर वालों का रूदन ह्रदय विदारक दृश्य उत्पन्न कर रहा था। हत्यारे ने अशीष के गाड़ी में उसकी हत्या कर गाड़ी के डिक्की में डालकर, पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी। और गडुआ के जंगल में छोड़ आया।
पुलिस एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि मामले की तफ्तीश जारी है। मौके पर पीएच ईडी के विशाल कुमार प्रशांत कुमार, सौरभ कुमार, राजा कुमार आदि मौजूद थे।