बिहार को उधमिता के क्षेत्र में आगे ले जाने में महिलाओं का अहम योगदान:समीर महासेठ

पटना : आज महिलाएं घर से निकल कर सभी क्षेत्रों के साथ ही उधमिता के क्षेत्र में भी परचम लहरा रही हैं। राज्य में उद्यम के क्षेत्र में मिल रही सुविधाओं से महिलाएं सुदृढ़ हो रही है। उक्त बातें शनिवार को राजा बाजार स्थित वुमनिआ बुटीक एंड शॉप का शुभारंभ करते हुए बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कही। उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा खोले गए इस स्टोर में सभी जरुरत के सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। वहीँ अपने संबोधन में महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा ने कहा कि महिलाओं द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है। इस स्टोर के माध्यम से महिलाएं रोजगार से भी जुड़ सकेंगी और अपने द्वारा तैयार किये गए वस्तुओं को बेच भी सकेंगी। वुमनिआ बुटीक एंड शॉप की संचालिका नूपुर प्रसाद ने बताया कि अगर आप पार्टी, फंक्शन या विशेष त्योहार के लिए अच्छे कपड़ों की खरीददारी करना चाहते हैं तो अब आपको पटना से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। पटनावासिओं को खास और अच्छी गुणवत्ता वाली कपड़े उपलब्ध कराने के उद्देश्य हमने इस स्टोर का शुभारंभ किया है। इस स्टोर में डिजाइनर कपड़ों के साथ गोल्डन एवं सिल्वर ज्वेलरी, मिनी गिफ्ट्स, आर्ट एंड क्राफ्ट्स, स्नैक्स, लेडीज पर्स आदि उचित मूल्य पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इस स्टोर में ग्राहकों को बिहार की मधुबनी आर्ट, पंजाब की फुलकारी, बंगाल की काथा स्टिच, राजस्थान की बांदिनी और गुजरात की मिरर वर्क मिलेगी जो पटना में अब तक एक स्थान पर उपलब्ध नहीं है। हमारा उद्देश्य ग्राहकों को एक ही छत के नीचे सभी सामान उपलब्ध करना है। यह बुटीक सुबह 11 बजे से रात 8 : 30 बजे तक ग्राहकों के लिए खुला रहेगा। नूपुर प्रसाद ने कहा कि शुभारंभ के अवसर पर हम ग्राहकों को सभी सामानों पर दस प्रतिशत तक की विशेष छूट दे रहे हैं। इसके साथ ही हम ग्राहकों को विशेष खरीददारी पर गिफ्ट हैंपर्स भी दे रहे हैं। मौके पर उपस्थित आशुतोष ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की शुरुआत सभी को अपने घर से करनी चाहिए और घर की महिलाओं को सहयोग देकर आगे बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर इंदु महासेठ, रागिनी, शैलजा एवं स्टोर के सभी कर्मचारियों सहित शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *