राजधानी रांची में पेट्रोल 102.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.85 रुपये प्रति लीटर

रांचीः राजधानी रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 31 और 36 पैसे की वृद्धि की है। ऐसे में, रांची के पेट्रोल पंपों पर आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 102.59 रुपये प्रति लीटर हो गई है, तो डीजल का दाम भी 95.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि लगातार जारी है।
सोमवार, 28 मार्च के लिए सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। इस प्रकार 7 दिनों के अंतराल में आज छठी बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं।
22 मार्च से लेकर अब तक पेट्रोल में 4.07 रुपये और डीजल में 4.29 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।
22 से 27 मार्च तक ये थे रेट
रविवार (27 मार्च) : पेट्रोल : 102.28 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 95.49 रुपये (प्रति लीटर)
शनिवार (26 मार्च) : पेट्रोल : 101.77 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 94.91 रुपये (प्रति लीटर)
शुक्रवार (25 मार्च) : पेट्रोल : 100.96 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 94.08 रुपये (प्रति लीटर)
गुरुवार (24 मार्च) : पेट्रोल : 100.14 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 93.24 रुपये (प्रति लीटर)
बुधवार (23 मार्च) : पेट्रोल : 100.14 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 93.24 रुपये (प्रति लीटर)
मंगलवार (22 मार्च) : पेट्रोल : 99.33 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 92.41 रुपये (प्रति लीटर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *