इलेक्शन क्विज में दिखा लोगों का उत्साह, सही जवाब देनेवालों को दिया गया उपहार

रांची: चुनाव प्रक्रिया को लेकर आप सभी को अच्छी जानकारी है, अगली बार से कार्यक्रम को होस्ट करने की जिम्मेदारी हमारी रहेगी ही नहीं, आप सभी की होगी और आप लोग अपना रजिस्ट्रेशन भी करा लीजियेगा।’ मतदाता जागरुकता प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्विज के दौरान पूछे गये सवालों पर उपस्थित लोगों द्वारा हाजिर जवाब मिलने पर ये बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहीं।
आज दिनांक 01 अप्रैल को रांची के मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में मतदाता जागरुकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला में गठित निजी/सरकारी/गैर सरकारी संस्थान में वोटर अवेयरनेस गु्रप के साथ स्कूल और कॉलेजों में बनाये गये इलेक्टोरल लिटेªसी क्लब को प्रशिक्षण दिया गया।
सबसे पहले कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग-सह-उपविकास आयुक्त, रांची श्री दिनेश कुमार यादव ने उपस्थित सभी वीएएफ एवं ईएलसी के सदस्यों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न संस्थानों में गठित वीएएफ द्वारा अपने संस्थान में कार्यरत सभी कर्मचारियों का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने को कहा।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड श्रीमती नेहा अरोड़ा ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि विभिन्न संस्थानों में गठित वीएएफ अपने कर्मचारियों के साथ उनके परिवार के 18 प्लस सदस्यों के नाम भी मतदाता सूची में दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं इस संबंध में वीएएफ अंडरटेकिंग उपलब्ध करायें।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा है, मतदान दिवस पर शहरी क्षेत्र के मतदाता छुट्टी का दिन बना बना लेते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता शक्तिशाली होती है, 18 साल होते ही देश बनाने का मौका, किसी और देश में नहीं मिलता। वीएएफ और इएलसी के सदस्यों से उन्होंने लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने को कहा।
नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग-सह-उपविकास आयुक्त, रांची श्री दिनेश कुमार यादव ने कहा कि मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश की व्यवस्था है, सभी संस्थान द्वारा पोलिंग डे पर पेड हॉलीडे दिया जायेगा, मतदान के दिन घर पर न बैठें, अपना वोट जरुर डालें। श्री दिनेेश यादव ने कहा कि संस्थानों में गठित वीएएफ भी अपने कर्मचारियों को वोटिंग केे लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल और कॉलेज में गठित इलेक्टोरल लिटेªसी क्लब को भी प्रशिक्षण दिया गया। सभी को अपने-अपने संस्थानों में चुनाव संबंधी गतिविधियां कराने का निदेश दिया गया। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराने को कहा गया।

क्विज में दिखा लोगों का उत्साह, हाजिर जवाबी से उपायुक्त हुए प्रसन्न

कार्यक्रम के दौरान क्विज का भी आयोजन किया गया। जिसमें लोगों से चुनाव से संबंधित प्रश्न भी पूछे गये। वीएएफ और ईएलसी के सदस्यों द्वारा दिये गये जबाव से उपायुक्त प्रसन्न हुए। सबसे पहले सही जवाब देने वालों को उपहार भी दिया गया।
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर इलेक्शन मस्कट आई-भाई की लॉन्चिंग की गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा, नोडल पदाधिकारी स्वीप सह उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव एवं एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने लॉन्चिंग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *