नीरज सिंह हत्याकांडः बीजेपी के पूर्व विधायक संजीव सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

रांचीः नीरज सिंह हत्याकांड मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक संजीव सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। संजीव सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। नीरज हत्याकांड की सुनवाई के दौरान गुरुवार को बचाव पक्ष और अभियोजन के बीच 45 मिनट तक तीखी बहस हुई।  मामले में पैरवी के लिए मुकदमे के सूचक झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह के देवर अभिषेक सिंह भी अदालत में मौजूद थे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में जहां झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह ने समय की याचना की, वहीं अभियोजन ने मुकदमे का निष्पादन करने की प्रार्थना की। सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान संजीव सिंह की ओर से अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने आवेदन देकर कर कहा कि उन्होंने उच्च न्यायालय द्वारा 24 मार्च 2022 को पारित आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दाखिल कर चुनौती दी है। लिहाजा उन्हें समय दिया जाए। इसका विरोध करते हुए अपर लोक अभियोजक कुलदीप शर्मा ने कहा कि अब तक इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ। स्पीडी ट्रायल का अधिकार केवल अभियुक्त को ही नहीं, बल्कि पीड़ित पक्ष को भी है । इसलिए इन्हें समय नहीं दिया जाना चाहिए, और आरोपितों का सफाई बयान दर्ज किया जाना चाहिए। फिलहाल अदालत ने इस मामले में कोई आदेश पारित नहीं किया है। वहीं नीरज हत्याकांड में बीते पांच वर्षों से जेल में बंद पिंटू सिंह को दूसरी बार हाईकोर्ट से झटका लगा। झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय की खंडपीठ ने जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। इसके पूर्व भी हाईकोर्ट ने पिंटू को जमानत देने से इनकार किया था। 30 जून 2021 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा पारित आदेश को पिंटू सिंह ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *