स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर लोगों को किया गया जागरूक
खूंटी: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत दिनांक 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” अभियान मनाने को लेकर दिनांक- 01 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे एक साथ 01 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान हेतु स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष के 02 अक्टूबर को स्वच्छता- एक जन आंदोलन का रूप देने हेतु स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती के दिन श्रद्धांजलि है। स्वच्छ भारत दिवस की प्रस्तावना के रूप में वार्षिक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण द्वारा संयुक्त रूप से इसे दिनांक 15 सितंबर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक आयोजित कराया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान का मुख्य विषय “कचरा मुक्त भारत” है, जिसका फोकस साफ-सफाई और सफाई मित्रों के कल्याण पर आधारित है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वच्छता ही सेवा का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसके तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पर्यटन स्थल, तीर्थ स्थल, चिड़ियांघर, राष्ट्रीय उद्यान, अभ्यारण्य, ऐतिहासिक स्मारक, विरासत स्थल, नदी का किनारा, नालियां इत्यादि अन्य सार्वजनिक स्थानों को व्यापक स्तर पर स्वच्छ करना है। इसके तहत गतिविधियों के मुख्य घटक के रूप में जिला, प्रखंड या गांव में वैसे जगह जहां पूर्व से अपशिष्ट पदार्थ जमा हो, वैसे स्थलों को चिन्हित कर साफ-सफाई किया जाना आवश्यक है। सार्वजनिक शौचालयों, कूड़ेदान, अपशिष्ट परिवहन वाहन, मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर इत्यादि सभी स्वच्छता संपत्तियों की मरम्मती, पेंटिंग, साफ सफाई और ब्रांडिंग करना आवश्यक है। उपरोक्त के संदर्भ में राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक- 01 अक्टूबर 2023 को सुबह 10:00 से महात्मा गांधी जी की जयंती की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि के रूप में सैनिटेशन ड्राइव आयोजित करने की परिकल्पना की गई है। जिले के नगर पंचायत, सभी प्रखंडों एवं पंचायत भवन स्तर पर कल ये आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम स्थल
- कचहरी मैदान से बाजार टांड एवं राजा तालाब की सामूहिक श्रमदान सफाई भगत सिंह चौक से सेनिटेशन पार्क तक सामूहिक श्रमदान सफाई
- भगत सिंह चौक से सेनिटेशन पार्क तक सामूहिक श्रमदान सफाई
- नेताजी चौक से भगत सिंह चौक तक सामूहिक श्रमदान सफाई
- शिवाजी चौक से जन्नत नगर एवं आजाद रोड तक
आपसे आग्रह है कि स्वच्छता जागरूकता रैली में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जिले भर के विभिन्न प्रखंडों में साफ – सफाई अभियान, शपथ ग्रहण, जागरूकता रैली एवं आदर्श व स्वच्छ ग्राम की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस दौरान लोगों को जागरूक दृष्टिकोण अपनाते हुए अपने क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की गई।