राजधानी रांची में रहने वाले केरल के लोगों ने पीटी उषा को बधाई दी
रांची : रांची के अय्यप्पा संगठन ने उड़न परी पीटी उषा को राज्यसभा सांसद मनोनीत किए जाने पर उन्हें बधाई दी है.कैराली स्कूल प्रबंधन से जुड़े सज्जी नायर ने कहा है कि राज्यसभा सांसद बनाकर केंद्र सरकार ने न केवल केरल पीटी उषा वरन संपूर्ण केरल का मान बनाया. पीटी उषा को रांची में भी रहने का अवसर मिला है. करीब 20 साल पहले एचईसी स्टेडियम में नेशनल एथलेटिक्स टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. टूर्नामेंट पीटी उषा को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस टूर्नामेंट एथलीट सैनी अब्राहम, गीता जुत्सी, झारखंड की नीलमणि खलखो सहित जमशेदपुर के अनेक एथलीट शामिल हुए थे. कहा है कि उड़न परी पीटी उषा ने पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया.

