क्षेत्रीय भाषा में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को सरकारी योजनाओं की दी जा रही है जानकारी
खूंटी: सूचना एवं जनसंर्पक विभाग के तत्वावधान में सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा आम्रेश्वर धाम के श्रावणी मेले में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्रीय भाषा में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है और लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा स्थानीय भाषा में नुक्कड़ नाटक एवं गीत-नृत्य के माध्यम से ग्रामीणों को सर्वजन पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। योजना से लाभ लेने के प्रति जागरुक किया गया।
नुक्कड नाटक का मंचन कर कालाकारों द्वारा आमजनों को जानकारी दी गई कि पेंशन के लाभ हेतु बीपीएल परिवार के सदस्य होने के अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। राशन कार्ड की बाध्यता भी खत्म कर दी गई है। अब वोटर आईडी कार्ड से ही पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। लोगों को बताया गया कि उक्त योजना से लाभ प्राप्त करने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में अंचल अधिकारी को आवेदन समर्पित करें।

