पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति द्वारा आहूत खूंटी बंद सफल,अधिकांश दुकानें रही बंद
खूंटी: झारखंड सरकार में सर्वे के आधार पर रोस्टर में पिछड़ा वर्ग ओबीसी आरक्षण को जीरो प्रतिशत करने के खिलाफ शुक्रवार को पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति ने खूंटी बंद कराया। इस दौरान बंद करवा रहे कर्मी पूरे जिले में भ्रमण कर दुकानदारों से अपनी अपनी दुकानें बंद करने की अपील की। हालांकि अधिकांश दुकानदारों ने बंद का समर्थन करते हुए खुद ही दुकानें बंद कर रखा था। पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति ने बंद के पूर्व मशाल जुलूस निकाल कर बंद की अपील किया था। समिति ने राज्यपाल और सीएम ने नाम जिले के अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौपा।
वहीं मुरहू उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने कहा कि ओबीसी के आरक्षण को राज्य सरकार ने सात जिले में समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में ओबीसी के अंतर्गत आने वाली जातियां करीब 55प्रतिशत है।लेकिन रोस्टर में इसे शून्य दिखाया गया है। यह ओबीसी के साथ अन्याय है। इसके खिलाफ पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति का आंदोलन जारी रहेगा।
बंद करवाने वाले में जितेंद्र कुमार,अरुण कुमार साबू, सायूम अंसारी सहित कार्यकर्ता थे।

