लोअर बाजार थाना में शांति समिति की बैठक,असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

रांची :दुर्गा पूजा त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी । शहर की सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी। लोअर बाजार थाना में शांति समिति की बैठक में लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानन्द कुमार ने कहा । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा। लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानन्द कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सहूलियत का ध्यान रखेगा । उन्होंने कहा कि मोहल्ले के लोग अपना पूरा योगदान दें । जिस तरह से हम लोगों ने पिछले सभी त्योहारों को आपस में मिलजुल कर सफल बनाए हैं । उसी तरह से दुर्गा पूजा को भी सफल बनाना है । विभिन्न दुर्गा पूजा समितियां से आए हुए लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से थाना प्रभारी को अवगत कराया ।‌ थाना प्रभारी ने कहा हम आपके साथ हैं । सभी कमेटी के पदाधिकारियों ने 25 तारीख को विसर्जन करने के बारे में बताया सिर्फ कर्बला चौक पूजा कमेटी 24 तारीख को शाम 3 बजे विसर्जन करेगा । थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने करबला टैंक रोड के दुकानदारों से आग्रह किया है कि सड़कों पर अतिक्रमण ना करें अगली बार अतिक्रमण करने वालों से फाईन वसूला जाएगा।
शांति समिति की बैठक में मोहम्मद इस्लाम, सागर कुमार , अकिल उर रहमान, मोहम्मद शकील , बुलंद अख्तर , भास्कर वर्मा, शकील हमदर्द , आलोक कुमार , सुमन तिग्गा , हाजी माशूक, जितेंद्र वर्मा , अब्दुल खालिक , हरीश कुमार , शशि कुमार , हसीब खान, रजी अहमद राजा , गोपाल कुमार, उज्जवल सिन्हा , मोहम्मद खुर्शीद , रंजीत आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *