रामनवमी पर पटना के ट्रैफिक रूट में हुआ बदलाव
पटना । रामनवमी को देखते हुए पटना के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ और जुलूस इत्यादि को लेकर महावीर मंदिर व आसपास के इलाके में यातायात पर प्रतिबंधित रहेगा। महावीर मंदिर और डाकबंगला चौराहा के समीप की सड़कों पर वाहनों का परिचालन नहीं होगा। नौ अप्रैल की सुबह आठ बजे से अगले दिन 10 की रात 11 बजे तक प्रतिबंध लागू रहेगा। यातायात पुलिस अधिकारियों ने परेशानी से बचने के लिए रामनवमी के दौरान वाहन चालकों को इन इलाके में नहीं जाने की सलाह दी है। महावीर मंदिर व डाकबंगला चौराहा जाने वाले रास्ते पर आपातकालीन वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों के संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। महावीर मंदिर के निकट एवं पटना जंक्शन गोलंबर के पूरब वीणा सिनेमा रोड तक, डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन के बीच, बुद्ध मार्ग पर जीपीओ फ्लाइओवर के नीचे और वीरचंद पटेल पथ से अदालतगंज रोड में वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, अदालतगंज रोड में पूरब से पश्चिम की ओर यातायात व्यवस्था वन वे रहेगा।