विद्यापति स्मारक समिति के मैथिली पंचांग का विमोचन 7 जनवरी को

रांची: विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में लेखानन्द झा की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति के द्वारा *मिथिला पंचांग सह कैलेंडर 2024 का विमोचन 7 जनवरी 2024 दिन रविवार को किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मॉर्निंग इंडिया अंग्रेजी दैनिक के वरिष्ट पत्रकार पी सी झा होंगे। समिति के अध्यक्ष लेखानन्द झा ने बताया कि विद्यापति स्मारक समिति के मिथिला पंचांग का इंतजार सम्पूर्ण मिथिलावाशी बेशब्री से करते हैं, इसलिए समिति के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि “मिथिला पंचांग सह कैलेंडर 2024” का विमोचन आगामी 7 जनवरी को 11 बजे विधिवत वैदिक मंत्रोचार के साथ मैथिल समाज के प्रबुद्ध नागरिक, साहित्यकार एवं गणमान्य नागरिकों के बीच किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में समिति के सदस्यगण के साथ साथ मिथिला समाज के सैकड़ों लोगों के शामिल होने की संभावना है। पंचांग विमोचन के बाद समिति के द्वारा वनभोज का भी आयोजन किया जाएगा, कार्यक्रम में आए सभी लोगों के लिए मिथिला के प्रसिद्ध स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था रहेगी। साथ ही साथ मैथिल कलाकारों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। इस मौके पर उदित नारायण ठाकुर, श्रेष्ठ नारायण झा, कमलाकांत झा, दिलीप झा, बी के झा, विद्याकांत झा, रंजीतलाल दास, संजीव ठाकुर, रविकांत झा, कृतेश झा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *