ऐतिहासिक होगा पासवा का छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह: दूबे
रांची: आने वाले 10 जुलाई को राज्य के सबसे बड़े इनडोर स्टेडियम हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम खेल गांव में पासवा का छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा सीबीएसई आईसीएसई तथा जैक बोर्ड में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15,000 से अधिक बच्चों* को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि उनका मनोबल बढ़ाकर उन्हें राष्ट्र की मुख्यधारा में जुड़ कर सके और उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया जा सके।
पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने बुधवार को खेलकूद मंत्री हफीजुल हसन से मुलाकात कर छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने का आग्रह किया और मंत्री ने इस सम्मान समारोह में भाग लेने की अनुमति प्रदान कर दी है।
ज्ञात हो झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव तथा पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने पूर्व में ही इस सम्मान समारोह में बतौर सम्मिलित होने की अपनी सहमति प्रदान की है। देशभर से विभिन्न राज्यों के पासवा पदाधिकारी गण तथा झारखंड के प्रत्येक जिले से पासवा के जिला स्तरीय और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी गण इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
सीबीएसई, जैक बोर्ड तथा आईसीएसई बोर्ड में मैट्रिक तथा इंटर में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन पासवा के द्वारा दिए लिंक पर करवाना होगा तथा सम्मान समारोह के दिन भी हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम खेलगांव रांची में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन प्रातः 8:00 बजे से 10.00 बजे तक करवा सकते हैं।
दिनांक 10 जुलाई 2023 दिन सोमवार को प्रातः 10:30 बजे से सम्मान समारोह का उद्घाटन एवं बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा बच्चों को सर्टिफिकेट तथा मेडल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इस सम्मान समारोह सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए पासवा कोर कमेटी की एक विशेष बैठक कल दिनांक 22 जून 2023 दिन बृहस्पतिवार को रांची में पासवा के प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में आयोजित की जाएगी जिसमें इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु पासवा के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी तथा आयोजन के सफल संचालन हेतू निर्णय लिए जाएंगे।
उक्त आशय की जानकारी पासवा के प्रदेश महासचिव नीरज सहाय ने दी है।