भागलपुर में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, सीएम नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट है
भागलपुर : अगुवानी-सुल्तानगंज निर्माणाधीन पुल के तीन पिलर एक बार फिर से गिर गए, जिससे लगभग 100 मीटर तक पुल हिस्सा ढह गया। रविवार का दिन होने के कारण काम नहीं चल रहा था। फिलहाल किसी तरह के हताहत की सूचना नहीं है। इससे पूर्व, 29 अप्रैल, 2022 की रात में निर्माणाधीन पुल के 36 स्पैन ढहे थे।
इधर, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम खगड़िया के कार्यपालक अभियंता योगेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ स्पेन गिरे हैं। मैं घटनास्थल की ओर रवाना हो रहा हूं। अभी इससे विशेष कुछ नहीं कहा जा सकता है। वहां पहुंचने के बाद ही स्पष्ट कुछ कहा जाएगा।
वहीं, परबत्ता विधायक डा. संजीव कुमार ने कहा है कि इस पुल की गुणवत्ता को लेकर विधानसभा में भी उन्होंने सवाल उठाए थे। अगुवानी-सुल्तानगंज महासेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, लेकिन यहां निर्माण कंपनी एसपी सिंगला की ओर से गुणवत्ता का काम नहीं किया गया है। उन्होंने ताजा मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने एसपी सिंगला के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आलोक झा को भी निशाना बनाया है।

