बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर विशेष ध्यान दें अभिभावक: सकलदीप भगत
खूंटी: मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिग सेंटर में बाल दिवस मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण एवं केक काटकर किया। भाषण प्रतियोगिता में तान्या एवं अनीशा ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा दीपावली में बेहतर रंगोली बनाने वाले बाल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।निदेशक सकलदीप भगत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का बच्चों से बहुत स्नेह और लगाव था। इसीलिए उन्हें प्यार से बच्चे चाचा नेहरू कहा करते थे। भगत ने बच्चों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं वे देश के बेहतर भविष्य निर्माण में अहम भूमिका अदा करते हैं। शिक्षक सकलदीप ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि इस मोबाइल के युग में वे अपने बच्चों के लिए समय निकालें उनकी पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी विशेष ध्यान दें जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो पाएगा और बच्चे मानसिक एवं शारीरिक रूप से सुदृढ़ हो सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रिया ने किया।