उपायुक्त ने लिया बाढ़ का जायजा

नाव से किया दियारा क्षेत्र का निरीक्षण

साहिबगंज
गंगा के बढ़ते जल स्तर से साहिबगंज सदर प्रखंड का दियारा क्षेत्र पूरी तरह प्रभावित हो गया है। आलम यह है कि दियारा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के हजारों लोगो के समक्ष छत की समस्या उत्पन्न हो गई है।
साहिबगंज जिला प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा बुधवार को सदर प्रखंड के कई गांवों का जायजा लिया गया।जिले के उपायुक्त रामनिवास यादव पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा सहित अंचलाधिकारी अब्दुल समद मुफ्फसिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश सहित पुलिस बल ने साहिबगंज के दियारा क्षेत्र का उन्नाव से भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।
उपायुक्त ने सदर प्रखंड के रामपुर दियारा गरम तोला सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ की स्थिति को जानना चाहा। इस संबंध में उपायुक्त रामनिवास यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव की सही स्थिति का आकलन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है इसके आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी और लोगों को राज्य सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
ज्ञात हो कि साहिबगंज में गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण दर्जनों गांव गंगा में प्रभावित हो रहे हैं इसी कड़ी में बुधवार को छोटा रामपुर में एक गाय के भी डूबने की सूचना मिली है। इस संबंध में छोटा रामपुर निवासी जामुन मंडल ने बताया कि मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के क्रम में उनका एक गाय गंगा में डूब गया काफी प्रयास के बाद गाय तो निकल गया परंतु जीवित नहीं बच सका। जिसकी सूचना साहिबगंज अंचलाधिकारी अब्दुस समद को दे दी गई है।
इधर जल स्तर बढ़ने के कारण लोग सुरक्षित ठिकानों पर आशियाना तलाशने में लग गए हैं विशेषकर मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है जिसमें साहिबगंज शहर के शकुंतला सहाय घाट माल गोदाम सहित अन्य स्थानों पर गाय एवं भैंसों को सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *