पंचायती राज पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
शम्भु प्रसाद अभय
सीवान: राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को शतप्रतिशत लागू करने के उद्देश्य से सरकार व अधिकारी व कर्मचारी लगातार प्रयास कर रहे हैं।इसी कड़ी में आज बड़हरिया प्रखंड के सिकंदरपुर पंचायत में बुधवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता योजनाओं की जांच हेतु पहुंचे। दरअसल, राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी वरीय पदाधिकारीओं को प्रत्येक पंचायत का औचक निरिक्षण करना है। इसी क्रम में डीपीआरओ ने सबसे पहले मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल-जल, नली गली,आगंनबाड़ी केंद्र सहित विभिन्न योजनाओं की जांच की। जांच के क्रम में कई जगह संतोषजनक कार्य पाकर खुश भी हुए। वहीं, कई जगह पंचायत सचिव एवं कार्यपालक सहायक को और बेहतर तरीके से कार्य करने का पाठ पढ़ाया। वहीं, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत अर्जुन फाउंडेशन की ओर से संचालित कुशल युवा केंद्र का भी निरीक्षण किया। केंद्र पर बच्चों की अच्छी उपस्थिति देख काफी खुश हुए। खुद क्लास में जा कर बच्चों को कुशलता का पाठ पढ़ाया और स्किल डेवलपमेंट की महत्ता से भी बच्चों को अवगत कराया। कोर्स पूरा होने के बाद रोजगार के क्षेत्र की भी जानकारी दी। इस दौरान कंप्यूटर शिक्षा के महत्व को भी समझाया। उन्होंने जिला मुख्यालय से 26 किलोमीटर दूर सुदूर देहात में आधुनिक सुविधाओं से लैस इतने बड़े केंद्र संचालन के लिए संस्था के निदेशक को बधाई भी दी।
उन्होंने जिले के युवाओं से अपील की कि सभी युवा सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। वहीं, उन्होंने अर्जुन फाउंडेशन में बन रहे मोबाइल चार्जर केंद्र का भी निरीक्षण किया और बड़ी बारीकी से बच्चों से सवाल भी किये। उन्होंने बताया कि अर्जुन फाउंडेशन के कार्य सराहनीय हैं। यहां कुशल प्रशिक्षक से बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक की मुफ्त ट्रेनिंग दिला कर जॉब भी दिया जा रहा है। ऐसे प्रयासों की निश्चित रूप से सराहना होनी चाहिए।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक अर्जुन कुमार साह, पंचयात सचिव हंशकुमार दुबे, नीलेश गिरी, मनोज सिंह, नितेश कुमार, सुफियान सिद्दीकी, फरज़ाना खातून, अभय सिन्हा, सत्येंद्र चौहान, मेराज अंसारी समेत कई गणयमान्य लोग मौजूद रहे