पंचायत चुनावः ग्राम पंचायत के मुखिया पद के लिए हल्का गुलाबी रंग का होगा बैलेट पेपर
रांचीः झारखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायतों के सदस्य के लिए सफेद क्रीम रंग का बैलेट पेपर होगा। ग्राम पंचायत के मुखिया पद के लिए हल्का गुलाबी, पंचायत समिति के सदस्य के लिए हल्का हरा और जिला परिषद के सदस्य पद के लिए हल्का पीला बैलेट पेपर होगा। बैलेट पेपर पर काले रंग में अभ्यर्थी के नाम, चुनाव चिह्न तथा अन्य प्रविष्टियां अंकित रहेंगी।
नोटा का विकल्प नहीं होगा
पंचायत चुनाव में ‘नोटा’ का विकल्प नहीं होगा। मतदाताओं को किसी न किसी उम्मीदवार को अनिवार्य रूप से वोट देना होगा। ग्राम पंचायत के सदस्य तथा ग्राम पंचायत के मुखिया के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का स्थान संबंधित प्रखंड कार्यालय होगा। ग्राम पंचायत के मुखिया तथा पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए नामांकन शुल्क 250 रुपये होगा। नामांकन शुल्क वापस नहीं होगा।

