पाक विदेश मंत्री विलावल ने फिर उगला भारत व पीएम मोदी के खिलाफ जहर
नई दिल्ली : पाकिस्तान के पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भारत और पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आ रहे हैं। भारत सरकार की कड़ी आपत्ति और पाकिस्तानी दूतावास के बाहर विरोध-प्रदर्शन के बावजूद बिलावल ने पीएम मोदी पर की गई अपनी अभद्र टिप्पणी को सही ठहराया है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्री विलावल भुट्टो ने ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैंने पीएम मोदी पर जो टिप्पणी की, वो मेरी नहीं थी। पीएम मोदी के लिए ‘गुजरात का कसाई’ का इस्तेमाल मैंने नहीं बल्कि गुजरात दंगों के बाद भारत के मुसलमानों ने किया है। अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि मैं एक ऐतिहासिक तथ्य की बात कर रहा था और भारत को लग रहा है कि इतिहास याद दिलाना पीएम मोदी पर निजी हमला और अपमान है।
बिलावल भुट्टो ने भारत खिलाफ जहर उगलते हुए आरोप लगाया कि भारत में मुसलमानों को नरेंद्र मोदी की पार्टी द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार गुजरात के मुसलमानों पर बहुत ज्यादा अत्याचार कर रही है। इसी के साथ बिलावल भुट्टो ने खुद को जान से मारने की धमकी का रोना रोया। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सही साबित किया है, क्योंकि उनकी पार्टी बीजेपी के नेताओं ने मेरे सिर पर इनाम की घोषणा की है।
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की फटकार से बौखलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने एक प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘गुजरात का कसाई’ बताया था। बिलावल भुट्टो ने विवादित बयान में कहा था कि ओसामा बिन लादेन की तो मौत हो चुकी है लेकिन ‘गुजरात का कसाई’ अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है।
बिलावल के इस बयान के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि पाकिस्तानियों से भारत की उम्मीदें कभी भी ज्यादा नहीं रही हैं।