ठुरका टोली में ग्रामसभा का आयोजन,गैरमजरूआ जमीन दाखिल खारिज को लेकर विरोध

रांची : खिजरी विधानसभा क्षेत्र के ठुरका टोली बालसिरिंग पंचायत सिठियो मौजा बालसिरिंग में राजु तिर्की की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गाय। बैठक का मुख्य उद्देश्य मौजा बाल सिरिग थाना रांची हाल थाना ध्रुवा ओ.पी. तुपुदाना खेवट नंबर 5 खाता नंबर 123 प्लॉट नंबर  576 व 726 कुल मध्य रकबा 40 एकड़ 12 डीसमील शिवशंकर जयसवाल प्राइवेट कंपनी के नाम से दाखिल खारिज विविध वाद संख्या 776/2021-22 आदेशानुसार जमाबंदी संधारित की गई। उक्त विषय को लेकर उपरोक्त मौजा के निवासी एवं अगल-बगल टोला के समस्त ग्रामवासी ने बैठक रखी। बैठक में बुद्धिजीवी  एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग एकत्रित होकर गैरमजरूआ जमीन के दाखिल खारिज को लेकर विरोध प्रकट किया। एवं बैठक के बाद  उक्त प्लॉट पर अवस्थित शराब की फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर जुलूस के मध्यम से ग्रामवासी हाथों पर विरोध तख्ती   लेकर उक्त प्लॉट पर पहुंची एवं विरोध प्रदर्शन करते हुए अंचल कार्यालय नाम को एवं उप समाहर्ता सदन रांची के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर अविलंब शिवशंकर जयसवाल के नाम से जमाबंदी को रद्द करें एवं अगर जमाबंदी रद नहीं होती है तो सभी ग्रामवासी उप प्लॉट पर अगल-बगल गांव के सहयोग से ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर सरकार को अवगत कराएंगे कि उक्त भूमि पर किस आधार पर जमाबंदी संधारित की गई है।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित  व्यक्ति नामकुम प्रमुख आशा कच्छप,सिठियो मुखिया बिनीता कच्छप, पूर्व जिला परिषद आरती कुजूर, राजेश लिंडा मनसा बड़ाइक, प्रफुल्ल लिंडा,माधो कच्छप,संतीश पंडा, संजय तिर्की, पूर्व मुखिया व आदिवासी सेना अध्यक्ष अजय कच्छप,चिलगु कच्छप,रेणु बाला मिंज,, पंचायत समिति दुर्गी पुर्ती, पूर्व पंचायत समिति अंजलि लकड़ा,डिम्बो पहान हटिया,संजय तिर्की,किशन भुठकुवार, एवं समस्त ग्रामवासी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *