मानव तस्करी, बाल श्रम,बाल विवाह आदि विषयों पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
साहिबगंज: जिला विधिक सेवा प्राधिकार,साहिबगंज के तहत आज गुरूवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के छात्राओं के बीच मानव तस्करी, बाल श्रम,बाल विवाह आदि विषयों को लेकर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकार के सचिव धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में प्रखंड क्षेत्र के आदिवासी एवं पहाड़िया बच्चों की तस्करी में काफी इजाफा हुआ है। तस्कर भोले-भाले जनजातीय बच्चों को रोजगार का प्रलोभन देकर दिल्ली यूपी आदि शहरों में बेच देते है जहाँ इनका शोषण होता है। इसे रोकने के लिए कानून में कई प्रावधान है,परन्तु जब तक बच्चे शिक्षित नहीं होगे तब तक उसे अपने कर्त्तव्य व अधिकार की जानकारी नही होगी। इसके लिए समाज को भी जागरूक होना होगा. तभी इसपर अंकुश लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि बाल विवाह एवं बाल श्रम कानूनन अपराध .इससे बच्चों के भविष्य पर बुरा असर पड़ता है. सदस्य श्री कुमार ने बच्चों को अपने उद्यश्य के पुर्ति के लिए पूरे मन से पढ़ने की सलाह दी. सदस्य डा० तिवारी ने कहा कि जहाँ भी बच्चों की तस्करी की सूचना मिलती है अविलंब सीडब्लूसी एवं स्थानीय थाना को इसकी जानकारी दे।
उन्होने कहा कि जब एक महिला शिक्षित होगी तब पूरा परिवार शिक्षित होता है.कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार ने किया.कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र कुमार, सीडब्ल्यूसी के सदस्य डा० सुरेंद्रनाथ तिवारी,अधिवक्ता अरविंद गोयल ,मुखिया मीना बस्की,एरिका स्वर्ण मरांडी, बीस सूत्री सदस्य स्टीफन मुर्मू, प्रधानाध्यापिका बहामुनी हेंब्रम, वार्डेन तस्नीम कौशर, शिक्षक संतोष कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता फैयाज अंसारी,बिक्रम सिंह,एनामुल ,रक्षित आदि उपस्थित थे।