महिला मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन
खूंटी: लोक सभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कोषांग, खूंटी द्वारा बिरसा काॅलेज,खूंटी परिसर में पोलिंग-2 एवं पोलिंग-3 महिला मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। परियोजना निदेशक,आईटीडीए सह प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारीआलोक शिकारी कच्छप, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा अलग-अलग महिला मतदान कर्मियों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही मतदान प्रकिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां से अवगत कराया गया। विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी देते हुए संधारण की विधि से अवगत कराया गया।
इस दौरान निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के दौरान अपने कार्य तथा दायित्व से अवगत होकर चुनाव प्रक्रियाओं के संबंध में पूरी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें ताकि कार्य निष्पादन में किसी तरह की परेशानी का सामना का सामना नहीं करना पड़े। प्रश्नोत्तर के द्वारा महिला मतदान कर्मियों का टेस्ट भी लिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान महिला मतदान कर्मियों को पीपीटी के माध्यम से निर्वाचन की सभी प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। माॅक पोल, सिलिंग और वास्तविक मतदान, मतदान समाप्ति एवं पैकेटिंग से संबंधित प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान ईवीएम, वीवीपैट द्वारा मतदान की संपूर्ण प्रक्रियाओं से अवगत कराते हुए ईवीएम, वीवीपैट का हैंडस आन कराया गया।

