जेल लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर एवं मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन

खूंटी :राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेस कुमार के मार्गदर्शन में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उपकारा खूंटी में जेल लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर, एवं  मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन, किया गया। प्रत्येक वर्ष  की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बंदियों को रिहा किया जाता है। बतातें चले कि आज उपकारा खूंटी में आयोजित जेल अदालत में 5 बंदी आवेदन आए थे जिसमें से 01 को रिहा किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित कैदियों को संबोधित करते हुए डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने डालसा के कार्यों पर नजर डालते हुए कहा कि डालसा वैसे परिवार को मदद करती है जिसका वार्षिक आय तीन लाख से कम हो उसे नि:शुल्क सहायता उपलब्ध कराती है क्यों ना वे बंदी के परिवार हो या आम परिवार, डालसा वैसे लोगों की मदद के लिए अंतिम पायदान तक पहुंचने में प्रयासरत है। उन्होंने  बंदियों को उनके अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए यह भी बताया की प्रत्येक कराधीन बंदियों को अपने-अपने वाद संख्या के बारे, अपने अधिवक्ता का नाम एवं मोबाइल नंबर की जानकारी रखना प्रत्येक बंदी का अधिकार है । 

 *अपने कीमती समय का सदुपयोग करें और *खाली समय में अपने रचनात्मक और कलात्मक ज्ञान का सही उपयोग करें।”

साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम के द्वारा उपकारा खूंटी में चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें उपकारा खूंटी के काराधीन बदियों के स्वास्थ्य को देखते हुए सभी को ईलाज एवं दवाईयां उपलब्ध कराई गई।

    इस कार्यक्रम में  मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, डालसा सचिव श्रीमती राजश्री अपर्णा कुजूर, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी विद्यावती कुमारी, प्रभारी, कारा अधीक्षक अनुराधा कुमारी, डालसा के  एल0 ए0डी0सी0  के राजीव कमल, एल0 ए0डी0सी0 डिप्टी चीफ नम्रता कुमारी, उपकारा के बड़े बाबू शहजादा खान, डालसा पी0एल0वी   एवं  उपकारा खूंटी के सहकर्मी उपस्थित रहे।

उपरोक्त जानकारी डीएलएसए सचिव, राजश्री अपर्णा कुजूर ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *