नशा उन्मूलन एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन

समस्तीपुर।जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं आशा सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मंडल कारा समस्तीपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बटेश्वरनाथ पांडे एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार,समस्तीपुर आकांक्षा कश्यप के मार्गदर्शन में
नशा उन्मूलन एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक अधीक्षक जूही कुमारी ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की युवा पीढ़ी नौजवानों में जो नशा का लत काफी तेजी से बढ़ रहा है। जिससे समाज में आए दिन बात विवाद एवं घटना हो रही है। उसी को रोकने को लेकर समाज में नशा मुक्त अभियान का आगाज किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की नशा एक ऐसी हानिकारक है। जिससे आए दिन पिता-पुत्र पति-पत्नी एवं अपने रिश्तेदारों को नशे के हालत में बेतुकी बात एवं मारपीट लड़ाई झगड़ा उत्पन्न करती है जिससे समाज के छोटे-छोटे बच्चों में भी नशा का लत देखने को मिल रहा है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार कर्मी विद्यानंद चौधरी ने कहा की खास तौर पर जिस समाज के बच्चे नशा में विलय हो गए हैं यह काफी दुख की बात है। एनजीओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने कहा की समाज के लोगों को चाहिए कि नशा से बिल्कुल मुक्त हो जाए आए दिन रोड एक्सीडेंट एवं अन्य तरह की घटनाएं नशे की हालत में देखने को मिल रहा है। जिससे हानि के अलावे कुछ नहीं मिलता है उन्होंने उपस्थित बंदियो को नशा व्यवसाय से अलग होने की शपथ भी दिलाई। वहीं पैनल अधिवक्ता रंजिता कुमारी ने भी अपने वक्ता में लोगों को नशा से परहेज होने की गुहार लगाई उन्होंने कहा जिस समाज में नशा का कारोबारी चल रहा हो उस समाज में बुराई भी ज्यादा बढ़ जाती है इसलिए बुराई से हर इंसान को दूर रहना चाहिए।आशा सेवा संस्थान के संरक्षक केशव किशोर प्रसाद ने कहा नशा हमारे शरीर और समाज दोनों के लिए घातक है इसे हमें हर हाल में त्याग देना चाहिए।मौके पर अधिवक्ता सुधीर कुमार श्रीवास्तव उर्फ दद्दू,जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के प्रतिनिधि कौशल कुमार,शिक्षक विजय कुमार पारा विधिक स्वयं सेवक मो वारिस अली ने भी अपने विचार व्यक्त किए।आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन सहायक अधीक्षक जूही कुमारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *