आरोग्य रथ’ परियोजना का संचालन,138 बच्चों की स्क्रीनिंग
खूंटी: जिला अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के कुपोषित बच्चों के पोषण स्थिति में सुधार एवं मरीजों का निशुल्क ईलाज एवं दवा वितरण के उद्देश्य से “आरोग्य रथ’ परियोजना का संचालन किया जा रहा है।
आज बकासपुर ग्राम पंचायत में 6 माह से 5 आयु वर्ग के बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें कुल 138 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई।
इसके माध्यम से उम्र के सापेक्ष में कम वजन वाले अति कुपोषित बच्चे एवं उनके अभिभावक अधिकतम कुपोषित बच्चे प्रत्येक शिविर में लाभान्वित होंगे।
कुपोषित बच्चों को उम्र के हिसाब से उपयुक्त पौष्टिक भोजन दिन में तीन बार दिया जा रहा है। यह भोजन विशेषज्ञ की देखरेख में दिया जाना है।
आरोग्य रथ के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करते हुए पोषण से संबंधित जानकारियां उपलब्ध करायी जा रही है। कुपोषण के मामलों को ठीक करने के लिए एक उचित माध्यम के रूप में गांव-गांव तक पहुंचकर सेवा दी जा रही है।
साथ ही बच्चों की जांच कर कुपोषण के मामलों को चिन्हित किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों के परामर्श एवं आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई। कुपोषित बच्चों को उचित रूप से आहार एवं पोषण भी उपलब्ध कराया जा रहा है।