राजनेताओं के सिर्फ वादे ही हुए,नहीं हो पाया अबतक मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की समाधि स्थल का विकास
खूंटी : मारंग गोमके के नाम से ख्याति प्राप्त रहे आदिवासी नेता और अलग झारखंड राज्य के प्रणेता रहे अन्तरराष्ट्रीय हॉकी में भारत के सिरमौर्य कप्तान दिवंगत जयपाल सिंह मुंडा की पुण्य तिथि हर साल मनाई जाती है.राजनेता उनकी पुण्यतिथि में बड़े-बड़े वादे भी करते हैं.लेकिन टकरा गांव में जयपाल सिंह मुंडा के समाधि स्थल का आजतक विकास नहीं हो पाया है. स्थानीय विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा,सांसद सह केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी कई बार टकरा गांव का दौरा कर चुके हैं.हालाँकि सांसद ने विकास के लिए फंड की घोषणा किया था. टकरा गांव को आदर्श गांव बनाने की बात कही थी.लेकिन आदर्श गांव के नाम पर सिंह एक दो जगहों पर हैंडपंप लगे हैं.जबकि समधी स्थल का अबतक समुचित विकास नहीं हुआ है. सिर्फ चाहरदीवारी का निर्माण किया गया है.
बीते रविवार को सूबे के वित्तमंत्री सह कांग्रेस नेता रामेश्वर उरांव टकरा गांव पहुंचे थे. उन्होंने समाधी स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. लेकिन समाधि स्थल के विकास पर कुछ भी नहीं कहने की हिम्मत नहीं हुई. हर बार जन्मदिवस तथा पुण्य तिथि पर विभिन्न पार्टी के मंत्री व नेता तामझाम के साथ संभवतः सिर्फ अपनी राजनीति करने टकरा तो पहुंच जाते हैं। लेकिन आज तलक दिवंगत जयपाल सिंह मुंडा की समाधि का जीर्णोद्दार करने का उनकी तरफ से सिर्फ आश्वसन का पुलिंदा ही ग्रामिणों व झारखंडियों को दिया गया | ज्ञातव्य है की जन – जन के प्रिय नेता रहे खूंटी के सांसद जयपाल सिंह मुंडा का देहावसान 2O मार्च 1970 को दिल्ली में हो गया था । तब उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार टकरा ग्राम स्थित उनकी माँ की कब्र के बगल में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया था । तब से ही समाधि स्थल उपेक्षित पड़ा है – वहां घेराबंदी तक नहीं की गई है। हाँ, आज भी कांग्रेसी मंत्री के आगमन पर गांव में हॉकी मैच कराने की खानापूर्ति की गई । कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी,सयूम अंसारी,ओपी मिश्रा सहित कई कांग्रेसी नेता पहुंचे थे.
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/5.jpg?fit=1987%2C1286&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/6.jpg?fit=2020%2C1292&ssl=1)