देश में फिर से एकबार मोदी सरकार,एनडीए की बैठक में फार्मूला तैयार
दिल्ली: देश में एक बार फिर मोदी सरकार। भले ही भाजपा अकेले दम पर सरकार नहीं बना पा रही हो, लेकिन एनडीए के सहयोग से मोदी की तीसरी बार ताजपोशी तय है। एनडीए की बैठक से खबर है कि इसी बैठक में सरकार गठन का फार्मूला तय हो गया है। बैठक के बाद सात जून को एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। सभी घटक दल एक साथ राष्ट्रपति भवन जायेंगे और समर्थन का पत्र सौंपेंगे। एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीती हैं।

