चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन माँ चन्द्रघंटा की हुई पूजा अर्चना, विभिन्न हवनकुण्डों में हवन करते दिखे साधक
प्रख्यात सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्ता के दरबार में शारदीय नवरात्र के अवसर पर सोमवार को माता के तीसरे स्वरूप माँ चन्द्रघंटा की पुजा अर्चना की गई । शारदीय नवरात्र को लेकर विभिन्न क्षेत्रों से आये श्रद्धालुओं ने माँ छिन्नमस्ता के दर्शन किए तथा माता के तीसरे स्वरूप माँ चन्द्रघंटा की अराधना की । वहीं दूरदराज एवं आसपास से आए साधकों द्वारा मंदिर प्रक्षेत्र में बने विभिन्न हवनकुण्डों में माता की अराधना एवं दूर्गासप्तसती का पाठ करने में तल्लीन रहें । साधकों का मानना है कि नवरात्र में दूर्गासप्तसती का पाठ करने और विशेष तौर पर मंदिर प्रक्षेत्र में मनन ध्यान करने से मन की कामना अवश्य पुरी होती है ।

