76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने जिला खेल स्टेडियम में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी
लातेहार:76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के मुख्य समारोह स्थल जिला खेल स्टेडियम में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आज भारतवर्ष के 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समारोह में उपस्थित माननीय विधायक गण, जनप्रतिनिधिगण, व्यवहार न्यायालय के पदाधिकारीगण, लातेहार जिला के प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक, सभी पदाधिकारीगण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं एवं लातेहार जिला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। आज हम भारतवासी गणतंत्र दिवस समारोह मना रहे हैं। इस अवसर पर हम अपने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं एवं उनके संकल्प और आकांक्षाओं को पूरा करने की शपथ लेते हैं।*
उपायुक्त ने कहा कि लातेहार जिला प्रशासन आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए विकास के उच्च स्तर को प्राप्त करने हेतु सतत् प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, सिंचाई समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित करने हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है।
उपायुक्त ने दी विकास योजनाओं में उपलब्धि की जानकारी
●महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियमः- मनरेगा अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अबतक 91,400 घर के मनरेगा मजदूरों को कार्य उपलब्ध कराते हुए 44,30,887 मानव दिवस का सृजन किया गया है जो लक्ष्य का 87 प्रतिशत है।बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन मिशन योजना अन्तगर्त प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप जिले में 2804 योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
बिरसा मुण्डा आम बागवानी योजना के तहत किसानों के आय वृद्धि के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष-2024-25 में कुल- 1778 एकड़ में बागवानी किया गया है इसके तहत लगभग 2,34,656 फलदार एवं इमारती वृक्ष लगाये गए हैं।
● प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण): वित्तीय वर्ष 2024-25 अन्तर्गत कुल प्राप्त लक्ष्य 4,139 के विरूद्ध 2,823 आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई है शेष आवासों की स्वीकृति प्रक्रियाधीन है।
वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक कुल लक्ष्य 57,991 के विरूद्ध शत प्रतिशत आवासों की स्वीकृति प्रदान की गयी है जिसमें कुल 56,953 आवासों को पूर्ण कर लिया गया है शेष आवास निर्माणाधीन है।
●पीएम– जनमन –प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान PM– JANMAN अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में इस योजना के तहत आदिम जनजाति (PVTGs) समुदाय के योग्य 686 परिवारों को आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें से 06 आवास पूर्ण कर लिया गया है शेष आवास का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
● बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना:-
विŸाीय वर्ष 2016-17 से 2023-24 तक प्राप्त कुल लक्ष्य 1602 के विरूद्ध शत प्रतिशत आवासों की स्वीकृति प्रदान की गयी है जिसमें से 1,438 आवासों को पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष आवास निर्माणाधीन है।
● अबुआ आवास योजना:-
अबुआ आवास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल लक्ष्य 13,562 के विरूद्ध 10,954 आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई है शेष आवासों की स्वीकृति प्रक्रियाधीन है एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लक्ष्य 5,389 के विरूद्ध शत प्रतिशत आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें से 491 आवासों को पूर्ण कर लिया गया है शेष आवास निर्माणाधीन है।
● श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन (एसपीएमआरएम):- इसके तहत् तृतीय चरण में लातेहार जिला के प्रखण्ड बरवाडीह अन्तर्गत जनजातीय रूर्बन कलस्टर मंगरा के ग्राम पंचायत मंगरा एवं उकामांड़ का चयन किया गया है। इसके तहत 6.64 करोड़ रूपये व्यय करते हुए माॅडल स्कूल, माॅडल आंगनबाड़ी केन्द्र, सामुदायिक पुस्ताकालय, पेभर ब्लाॅक रोड, रूरल हाॅट, मल्टीपरपस कम्पलेक्स, सोलर कोल्ड रूम एवं सोलर आधारित सिंचाई सिस्टम आदि कुल 19 योजनाएं पूर्ण कर ली गयी है एवं 04 का कार्य प्रगति पर है।
● विधायक मद:- लातेहार विधान सभा में विधायक योजनामद अन्तर्गत वितीय वर्ष-2024-25 में कुल- 315 योजना जिसकी प्राक्कलित राशि 1062.21 करोड़ रू0 है, के विरूद्ध 780.91 करोड़ रू0 व्यय करते हुए 182 योजना पूर्ण कर लिया गया है तथा मनिका विधान सभा में कुल- 122 योजना जिसकी प्राक्कलित राशि 555.58 करोड़ रू0 है, के विरूद्ध 405.21 करोड़ रू0 व्यय करते हुए 93 योजना पूर्ण कर लिया गया है।
● नगर पंचायत, लातेहार-
नागरिक सुविधा मद से 1.55 करोड़ रू0 की लागत से 330 मीटर आर0सी0सी0 नाली निर्माण एवं शहरी परिवहन मद से 1.02 करोड़ रू0 की लागत से 550 मीटर पी0सी0सी0 पथ निर्माण कार्य पूर्ण किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अबतक कुल 2,557 आवास निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान किया गया है। जिसमें 2007 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 560 अदद फुटपाथ विक्रेताओं को 10,000.00 (दस हजार) रू0, 254 अदद फुटपाथ विक्रेताओं को 20,000.00 (बीस हजार) रू0, 83 अदद फुटपाथ विक्रेताओं को 50,000.00 (पच्चास हजार) रू0 की ऋण की राशि उपलब्ध कराई गई है।
शहरी जलापूर्ति योजना के तहत नगर पंचायत, लातेहार अंतर्गत अबतक निःषुल्क 2,504 लाभुकों को जल संयोजन (water connection) किया गया है।
●समेकित जनजाति विकास अभिकरण –
प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजनाः- वित्तीय वर्ष 2024-25 SC/ST/OBC के कुल- 65778 छात्र/छात्राओं के बीच कुल 14.05 करोड़ रूपये की राषि तथा पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 का 2024-25 में कुल-5390 छात्र/छात्राओं के बीच कुल 5.12 करोड़ रूपये की (AEPS/NACH) के माध्यम से छात्रवृति का भुगतान किया गया है। शेष छात्रों के बीच वितरण की प्रक्रिया जारी है।
साईकिल योजना:-SC/ST/OBC एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं विŸाीय वर्ष 2024-25 में कुल-12674 लक्ष्य के विरूद्ध कुल-7964 छात्र/छात्राओं को अब तक साईकिल वितरण किया गया है। शेष छात्र/छात्राओं के बीच साईकिल वितरण की कारवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत वित्तीयवर्ष 2024-25 में रोजगार हेतु कुल-106 लाभुकों के बीच मो0- 10.99 करोड़ रूपये ऋृण की राशि का वितरण किया गया है।
वन अधिकार अधिनियम 2006:- वन अधिकार अधिनियम 2006 के लातेहार जिलान्तर्गत 3774 लाभुकों के बीच 6137.05 एकड़ व्यक्तिगत वन पट्टा एवं 40 लाभुकों के बीच 10448.19 एकड़ सामुदायिक वन पट्टा का वितरण किया गया है।
●सामाजिक सुरक्षा कोषांग, लातेहार-
सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत विभिन्न पेंषन योजना से लातेहार जिला अबतक कुल 107341 लाभुकों को पेंषन एवं झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 146022 लाभुकों को सम्मान राषि दिया जा रहा है।
●समाज कल्याणः- सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत कुल-20,277 लाभूकों के खाता में मो0- 10.28 करोड़ रू0 एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना- के तहत कुल- 201 लाभूकों के खाता में मो0- 60.30 लाख रूपये हस्तांतरित की जा चुकी है।
दिव्यांगों का विशेष यंत्र/उपकरणः- जिला अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 228 दिव्यांगो को व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, वाकिंग स्टीक, बैसाखी, तथा ब्लाइंड स्टीक का वितरण किया गया है।
विधवा पुनर्विवाह योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024- 25 में 02 योग्य लाभुको एकमुश्त 20-20 हजार रू0 उनके खाते में हस्तांतरित की गई है।
●डी0एम0एफ0टी0ः-
जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट, लातेहार अंतर्गत वित्तिय वर्ष 2024-25 में कुल 450 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें सन्निहित राशि 195.65 करोड़ रूपये है जिसके विरूद्ध 6.76 करोड़ रूपये व्यय किया गया है।
●आपूर्ति विभागः-
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कुल-1,29,035 पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ परिवारों को, कुल-13,864 हरा राषन कार्डधारियों को प्रति युनिट 05 किलोग्राम खाद्यान्न एवं कुल-14,466 अन्त्योदय परिवारांे को प्रति युनिट 35 किलोग्राम खाद्यान, नमक, चना दाल मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है।
डाकिया योजना के तहत कुल-4,030 आदिम जनजाति परिवारों को प्रति परिवार 35 किलोग्राम खाद्यान्न उनके आवास स्थल तक उपलब्ध कराया जा रहा है।
सोना सोबरन धोती साडी योजना अन्तर्गत वर्ष में दो बार कुल-1,57,365 परिवारों को 10 रू0 प्रति साड़ी एवं धोती/लुंगी की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है।
●पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, लातेहार-
जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत नौ प्रखण्डों में कुल 6065 अद्द सोलर आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण कराते हुए लगभग 1,12,010 अद््द घरों को हर-घर नल से जल योजना से का लाभ दिया जा रहा है।
●दीनदयाल उपाध्याय-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशनः-
लातेहार जिला में दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 9,099 सखीमंडल का गठन कर 1,01,140 HH गरीब परिवार को जोड़ा गया है। योजना अंतर्गत कुल 8,712 सखी मंडल का चक्रीय निधि एवं कुल 8,638 सखी मंडल को सामुदायिक निवेश निधि से अच्छादित किया गया है साथ में कुल 8,172 सखी मंडल को बैंक ऋण दिलाया गया है, जिससे सखी मंडल की दीदी आपस में लेन-देन कर आजीविका संवर्धन कार्यो को सुचारु रुप से कर रही है।
●पथ निर्माण विभागः-
पथ प्रमंडल, लातेहार अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में Re–construction /strenghtening work IRQP work(कुल लम्बाई – 135.59 कि0मी0) हेतु कुल 6 योजना स्वीकृत है, जिसकी कुल लागत राशि – 224.74 करोड़ है, जिसमें 40.00 कि0मी0 लम्बाई में Re–construction /strenghtening work IRQP work कार्य एवं तीन अदद उच्चस्तरीय पुल का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है, शेष पथांशों में कार्य प्रगति पर है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में अबतक कुल राशि – 115.14 करोड़ व्यय की जा चुकी है।
● ग्रामीण कार्य विभागः-
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद अंतर्गत 16899.501 लाख रूपये की लागत से कुल 157.51 कि०मी० सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना मद अंतर्गत 16094.483 लाख रूपये की लागत से कुल 258.66 कि०मी० सड़क का मरम्मति कार्य कराया जा रहा है।
●ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, लातेहारः-
मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना-वित्तीय वर्ष-2024-25 में कुल दो उच्च स्तरीय पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसकी लागत राषि कुल राषि -4.75 करोड़ रूपये है।
●स्वास्थ्य विभाग
मुख्यंमत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत असाध्य रोग से ग्रसित मरीजों को ईलाज हेतु चालू वित्तीय वर्ष में अबतक कुल 09 मरीजों को कुल-40.73 लाख रूपया का अनुदान संबंधित चिकित्सीय संस्थानों को उपलब्ध करायी गई है।
जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट ;क्डथ्ज्द्ध लातेहार के तहत जिले के सदर अस्पताल लातेहार में डिजिटल अल्ट्रासाण्उड मशीन का क्रय कर अधिष्ठापन का कार्य पूर्ण किया गया है।
मरीजों को उत्तम डायलिसिस की सेवा सुलभता हेतु जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट ;क्डथ्ज्द्ध लातेहार के तहत सदर अस्पताल लातेहार में 03 बेडेड डायलिसिस सेंटर की अधिष्ठापना की गई है।
जिले के निवासियों को एम्बुलेंस की सुलभ उपलब्धता एवं सेवाएँ हेतु जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट लातेहार के तहत सदर अस्पताल, लातेहार एवं बालूमाथ, चंदवा, मनिका, बरवाडीह, गारू एवं महुआडांड़ प्रखण्डों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए 01-01 कुल 07 (सात) एम्बुलेंस का क्रय कर उपलब्ध कराया गया है। डीएमएफटी लातेहार के तहत सदर अस्पताल, लातेहार एवं बालूमाथ, बरवाडीह, मनिका एवं महुआडांड़ प्रखण्डों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए 01-01 कुल 04 (चार) मोक्ष वाहन का क्रय कर उपलब्ध कराया गया है।
● कृषि विभागः-
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना:-इस योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में लातेहार जिला में कुल 334 किसानों के 236 हेक्टेयर क्षेत्र पर सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (ड्रीप एवं स्प्रिंकलर) का अधिष्ठापन हेतु लघु एवं सीमांत कृषकों के लिए कुल अनुदान सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के इकाई लागत का 90ः तथा अन्य कृषकों के लिए 80ः अनुदान पर कार्य किया जाना है जिसके विरूद्ध अब तक 182 किसानों के 107.76 हे० क्षेत्र पर सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का अधिष्ठापन का कार्य कर लिया गया है।
National Project On Management of Soil Health and Fertility (SHC Yojna):- इस योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 3516 मिट्टी नमूना संग्रहण का लक्ष्य है जिसके विरूद्ध 3516 मिट्टी नमूना संग्रहण कर 2476 मिट्टी नमूनों का विश्लेषित कर कुल 2160 मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया है।
Agriculture Extension (krishonnatri yojna):- वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस योजना के अन्तर्गत 27 कृषक पाठशाला का संचालन किया गया है। कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र में कुल 77 इकाई में प्रत्यक्षण कार्य किया गया है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना:-इस योजना के अन्तर्गत खरीफ एवं रबी मौस में लातेहार जिला में कुल 1820 हे० क्षेत्र में धान, मक्का, अरहर, मुूंगफली, चना, मसूर, मूँग एवं सरसों फसल का संकुल प्रत्यक्षण का कार्य किया गया है जिसमें 5795 किसानों के बीच ठसवबा ब्ींपद ज्मबीदवसवहल के माध्यम से बीज वितरण किया गया है। साथ ही 50ः अनुदान पर कृषि यंत्रों का वितरण किया जा रहा है।
उद्यान विकास की योजना:-उद्यान विकास की योजना वर्ष 2024-25 में मशरूम, माली प्रशिक्षण एवं बागवानी फसलों में 300 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही सब्जी, मिर्चा, पपीता एवं केला की खेती 355 हे० क्षेत्र में किया गया है जिसमें 2230 किसान लाभान्वित हुए हैं।
● जिला मत्स्य कार्यालय, लातेहार-
वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के 207 मत्स्य कृषकों को मछली पालन हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
जलाशय स्तरीय मत्स्य जीवी सहयोग समिति के सदस्यों को चालु वित्तीय वर्ष में 02 नाव एवं मत्स्य शिकारमाही हेतु 08 गिल नेट का वितरण किया गया।
समेकित मत्स्य पालन योजना अन्तर्गत जिले के 04 मत्स्य कृषकों (महिला-03, पुरूष-01) को मछली-सह-बतख पालन की योजना का लाभ दिया गया।
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 02 नये (ग्रो-आउट) तालाब, 01 रंगीन मछली इकाई, 01 आर0ए0एस0 इकाई एवं 03 तीन पहिया वाहन आईस बाॅक्स सहित, के लिए लाभुकों का चयन किया गया है।
● पशुपालन विभाग, लातेहार-
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना 2024-25 अन्तर्गत लक्ष्य 1396 के विरूद्ध 791 लाभुकों को रू० 1.69 करोड़ रू0 अनुदान की राशि संबंधित लाभुकों के खाते में हस्तांतरित की गई है। शेष 605 लाभुकों के खातें में अनुदान की राशि हस्तांतरित करने की कार्रवाई की जा रही है।
जोड़ा बैल वितरण योजना 2024-25 अन्तर्गत लक्ष्य 19 लाभुकों में शत प्रतिशत लाभुकों के खाते में रू0 6.84 लाख रू0 अनुदान की राशि संबंधित लाभुकों के खाते में हस्तांतरित की गई है।
● जिला अभियंताः-
15वें वित्त योजनान्तर्गत कुल स्वीकृत योजना 318 के विरूद्ध 198 योजना को पूर्ण कर दिया गया है तथा 120 योजना प्रगति पर है, जिसकी कुल प्राक्कलित राशि 7.33 करोड़ रू0 रूपये में से 2 करोड़ रूपये का भुगतान कर दिया गया है।
● वन विभागः-
बांस गैबियन पी०वी०सी० गैबियन वृक्षारोपण कुल 27020 वृक्षारोपन का कार्य किया गया है।
नदी तट वृक्षारोपण के अन्तर्गत कुल 05 कि0मी0 के दायरे पर 15000 पौधों का वृक्षारोपण का कार्य किया गया है।
● परिवहन विभागः-
वित्तिय वर्ष 2024-25 में भ्पज – त्नद योजना के तहत, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 01 (एक) लाभुक को 50,000/- रू० तथा 09 (नौ) मृतक के आश्रित को 2,00,000/- रूपये की दर से कुल- 18,00,000/- (अठारह लाख) रूपये मात्र का भुगतान किया गया है।
● नियुक्ति एवं अनुग्रह अनुदानः-
लातेहार जिला में सीधी नियुक्ति के आधार पर कुल 77 अभ्यार्थियों का चैकीदार के पद पर नियुक्त किया गया है।
सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के कुल 27 आश्रितों को विभिन्न विभागों में अनुकम्पा के आधार पर तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग में नियुक्त किया गया है।
सेवाकाल में मृत कुल 05 चैकीदारों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर चैकीदार के पद पर नियुक्त किया गया है।
उग्रवादी हिंसा में मृत कुल 05 आम नागरिक के आश्रितों को विभिन्न विभागों में अनुकम्पा के आधार पर तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग में नियुक्त किया गया है।
आत्मसमर्पित कुल 14 नक्सलियों को मो० – 57.00 लाख रू० मात्र पुर्नवास अनुदान एवं घोषित इनाम की राषि का भुगतान किया गया है।
विक्टिम कम्पनसेशन स्कीम के तहत कुल-22 लाभुकों के बीच मो०- 92.50 लाख का भुगतान किया गया है।
परेड में अव्वल रही टुकड़ियों को पुरस्कृत किया गया…
गणतंत्र दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान परेड में अव्वल रही टुकड़ियों को प्रशस्ती पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। परेड में प्रथम स्थान जिला पुलिस महिला, द्वितीय स्थान आई0आर0बी0–04, महिला एवं तृतीय स्थान एनसीसी बालक ने प्राप्त किया।
गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई झांकियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों व प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। परिवहन विभाग को प्रथम पुरस्कार, जिला समाज कल्याण द्वारा दर्शाए गए झांकी को द्वितीय एवं जेएसएलपीएस को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कारगिल पार्क पहुंच कर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के द्वारा वीर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।