सावन की पहली सोमवारी में शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव, पहाड़ी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

रांचीः सावन की पहली सोमवारी में राज्य के सभी शिवालयों में हर हर महादेव गूंजा। सोमवार की अहले शिवालय की ओर जाने वाले रास्ते में भक्तों के जयकारे गुंजयमान रहे। सुबह से पूजा-अर्चना शुरू हो गई। शिवालयों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। इधर राजधानी रांची के शिवालयों में भक्तों ने पूजा अर्चना की। रांची के पहाड़ी मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा। पहाड़ी मंदिर में सुबह साढ़े तीन बजे से ही बाबा का पट खोल दिया गया। लगभग दो साल साल के बाद पहाड़ी मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति मिली है. पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुखदेव नगर थाना की पुलिस के साथ-साथ थाना प्रभारी ममता कुमारी डीएसपी प्रकाश सोय सहित विभिन्न पुलिसकर्मी लगातार सुरक्षा में तैनात हैं. पुलिस प्रशासन के अलावा वॉलिंटियर्स की भी तैनाती की गई है। मंदिर परिसर और आस-पास में जगह-जगह पर सीसीटीवी भी लगाये गये हैं ताकि कहीं भी किसी तरह की कोई चुक ना हो सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *