आरके सिंह बोले,राशि की कमी नहीं,यहां वर्ल्ड क्लास सुविधाएं विकसित करें

अनूप कुमार सिंह
पटना। आरा के सांसद और केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि हमलोग मॉडर्न इंडिया की ओर बढ़ रहे हैं। आनेवाले दो-तीन सालों में भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। वे शनिवार को पटना के राजकीय अतिथिशाला में रेलवे के वरीय अधिकारियों से बातचीत के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छह अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 508 उन रेलवे स्टेशनों की पुनर्विकास योजना की आधारशिला रखेंगे जिसे एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाना है। इसमें बिहार के 57 स्टेशन शामिल हैं। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण व सौंदर्यीकरण किया जाना है। दानापुर मंडल में ऐसे 13 स्टेशन हैं, जिनको इस योजना के तहत चुना गया है।
भोजपुर के आरा और बिहिया स्टेशन भी इस योजना में शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री ने इन स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने और वहां यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से संबंधित मुद्दों पर गतिशक्ति परियोजना के मुख्य परियोजना प्रबंधक सुशील कुमार, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) सौरभ मिश्रा, वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र, दानापुर रेल मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी पृथ्वीराज के साथ विचार-विमर्श किया और आवश्यक निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर तरह की आधुनिक सुविधाएं स्टेशन पर बहाल करें। इसके लिए राशि की कमी नहीं होने दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होने वाले वर्चुअल उद्घाटन की तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री ने दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों से विचार-विमर्श किया और कहा कि अमृत स्टेशन योजना के तहत चयनित इन स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाएं। इन स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाना है। भारत सरकार के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में यह कार्य कराए जा रहे हैं। यहां पर क्या-क्या सुविधाएं होंगी, कॉमर्शियल एरिया को किस तरह से विकसित किया जाना है, इसके संबंध में मंत्री ने विस्तृत निर्देश दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों को दिये। मंत्री ने कहा कि इन स्टेशनों को इस तरह से विकसित किया जाएगा कि यात्रियों को हर तरह की सुविधा स्टेशन पर मिलेगी।
कहा कि भोजपुरी भाषी लोगों का एक बड़ा वर्ग झारखंड मे ंनिवास करता है। इसलिए आरा से धनबाद के लिए नई ट्रेन शुरू करने और आरा-धनबाद के बीच चलनेवाली ट्रेन के रोज परिचालन का भी निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई और कहा कि पूरे देश में फोरलेन का जाल बिछाया जा रहा है। करीब डेढ़ लाख किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच का निर्माण किया गया है। एनडीए सरकार से पूर्व जिस एक्सप्रेस-वे का नाम तक लोग नहीं जानते थे, उसका करीब तीन हजार किलोमीटर निर्माण किया जा चुका है। रेलवे की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशनों को विकसित करने की शुरूआत तो हो ही चुकी है, माल ढुलाई में भी अप्रत्याशित उपलब्धि रेलवे ने हासिल की है।
राहुल गांधी की सजा से संबंधित कोर्ट के फैसले पर मंत्री ने कहा कि उनकी सजा पर फिलहाल सिर्फ रोक लगाई गई है। यूपीए का नाम इंडिया रखे जाने पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ नाम रख लेने भर से इनका पाप धुलने वाला नहीं है। इंडियन मुजाहिद्दीन भी अपने नाम पर इंडिया लगाता है। दरअसल, इन पार्टियों का वजूद आने वाले समय में समाप्त होने वाला है और ये आपस में ही सिर फुटौव्वल करते नजर आएंगे, क्योंकि इसमें शामिल सभी पार्टियां क्षेत्रीय है और आम आदमी पार्टी दिल्ली में कांग्रेस को सीट देने के लिए राजी होगी क्या? यही स्थिति प. बंगाल और तमिलनाडु की है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का समय समाप्त हो चुका है। अगले चुनाव में इनकी सीटें और घटेगी। क्या आपको लगता है कि राजद विधानसभा चुनाव में 40 से ज्यादा सीटें इन्हें देने पर राजी होगा? दरअसल, ये जुटान भ्रष्टाचार करने वालों का है और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुद चार्जशीटेड हैं। उनके खिलाफ ऐसे-ऐसे सबूत हैं कि उन्हें जेल जाना होगा। जब उनसे पूछा गया कि आप ऊर्जा मंत्री हैं और बिहार में बिजली के लिए गोली चलती है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं भारत सरकार का ऊर्जा मंत्री हूं और इसके लिए जिम्मेदार कौन है? बिहार सरकार को सरप्लस बिजली केंद्र सरकार दे रही है। फिर भी अगर किसी इलाके में बिजली के लिए हाहाकार है तो इसके लिए पूरी तरह से दोषी राज्य सरकार है। राज्य सरकार जितनी बिजली चाहे उससे ज्यादा केंद्र सरकार दे रही है। और बिजली चाहिए तो वह भी देने के लिए हम तैयार हैं, तो फिर इस तरह की अराजक स्थिति बिहार सरकार कुछ जिलों में जानबूझाकर पैदा कर रही है। मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लॉ एंड आर्डर बहाल करने में कुछ समय लगता है। मैतई समुदाय को एसटी का दर्जा दिये जाने को लेकर वहां हिंसा भड़़की है। नगा और कुकी समुदाय के लोग इसका विरोध कर रहे हैं और इसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई हवा दे रही है। इसके पुख्ता सबूत केंद्र सरकार के पास हैं। मणिपुर समस्या की जड़ में आईएसआई है और शीघ्र ही वहां भी लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहाल कर दी जाएगी। पटना में राजकीय अतिथिशाला में पत्रकारों से बातचीत के बाद मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र आरा के लिए रवारा हो गये। वे वहां आरा और बिहिया स्टेशनों पर होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे।

क्या है योजना :
रेल मंत्रालय ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए नई नीति तैयार की है। इस योजना के तहत पूर्व-मध्य रेलवे के दानापुर मंडल मे अभी कुल 13 स्टेशनों का विकास करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए लगभग तीन सौ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शिलान्यास होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 28 फरवरी 2024 तक काम पूरा करने का भी लक्ष्य रखा गया है। छह अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दानापुर मंडल के 13 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। पहले चरण में जिन 13 स्टेशनों को चयनित किया गया है उनमें आरा, बिहिया, रघुनाथपुर, डुमरांव, दिलदारनगर, जमुई, जहानाबाद, राजगीर, बिहारशरीफ, फतुहा बाढ़, बख्तियारपुर और तारेगना स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा, सहजता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन भवन, प्रवेश और निकास द्वार, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज, लिफ्ट और एक्सीलेटर, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया और कॉमर्शियल व पार्किंग एरिया बनाया जाएगा। दिव्यांगजनों की सुविधाएं, बिजली व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच मार्ग, साइन एवं इंस्ट्रक्शन बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले एवं उद्घोषणा प्रणाली, सौंदर्यीकरण आदि से संबंधित आवश्यक विकास कार्य कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *