तोरपा पहुंचने पर सीएम हेमंत सोरेन का बीस सूत्री उपाध्यक्ष जुबैर अहमद ने बुके देकर किया स्वागत
खूंटी: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को तोरपा पहुंचे। हेलीपैड पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष जुबैर अहमद, जिले के उपायुक्त लोकेश मिश्रा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। जुबैर अहमद ने सीएम को बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर सीएम ने जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद से संगठन से संबंधित बातचीत की। साथ ही कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाने,इसकी निगरानी की जरूरत है।
वहीं मीडिया से बात करते हुए जुबैर अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खूंटी जिले में गरीब लाभुकों के बीच अबूआ आवास योजना का लाभ देने आए हैं। इस योजना की पहली किस्त आज सीएम देंगे। उन्होंने कहा कि जिले के जरूरतमंद गरीबों को राज्य सरकार अबूआ आवास दे रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन मिला है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को यहां के गरीबों की चिंता नहीं है,उन्हें आवास देने की चिंता नहीं है। हेमंत सोरेन की सरकार ने अपने स्तर से यहां के गरीबों को आवास देने का बीड़ा उठाया है और आने वाले 2027तक सभी गरीबों को आवास मिल जायेगा। इसके अलावा पचास साल के बुजुर्गों को पेंशन देने की प्रक्रिया चल रही है।