रत्ना पुरकायस्थ के घर पार्सल खोलने पर निकला सिंदूर लगा मीट और भभूत
गणादेश ब्यूरो
पटनाः मेयर पद की प्रत्याशी और दूरदर्शन की पूर्व कार्यकारी निदेशक रत्ना पुरकायस्था के साथ ये वाकया हुआ है। रविवार की रात करीब 12.30 बजे जब वह अपने अपार्टमेंट पर पहुंचीं, तो सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि कूरियर वाला उनके नाम का पार्सल देकर गया है। रत्ना पार्सल का पैकेट लेकर अपने फ्लैट के अंदर दाखिल हो गईं। थोड़ा आराम करने के बाद उन्होंने पार्सल का पैकेट खुलवाया तो अंदर की चीज देखकर पूरा परिवार सन्न रह गया। दरअसल, पार्सल वाले पैकेट में मांस (मीट) का बड़ा टुकड़ा और सफेद राख जैसी चीजें भेजी गई थीं। मांस के टुकड़े पर सिंदूर जैसी कोई चीज भी लगी थी। रत्ना पुरकायस्थ शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक स्थित वीना श्री अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 105 में रहती हैं। उन्होंने बताया कि जब यह पार्सल डिलिवर हुआ, तब वह घर पर नहीं थीं। रात 12:30 बजे जब वे परिवार के साथ लौटीं तो अपार्टमेंट के गार्ड ने पार्सल दिया था। इस वाकये ने पूरे परिवार को परेशानी में डाल दिया। रत्ना और उनका परिवार तरह-तरह की बातें सोचने लगा। इस बीच पुलिस को मामले की खबर दी गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस अफसर ने बताया कि कूरियर कंपनी के जरिए भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जाएगी। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। माना जा रहा है कि किसी ने मेयर प्रत्याशी को जादू-टोना का डर दिखाकर प्रभावित करने की कोशिश की है। नवरात्र में वैसे भी लोग जादू-टोना और भूत-प्रेत के चक्कर में कुछ अधिक ही पड़े रहते हैं।

