गुदरी बाजार पूजा पंडाल के पदाधिकारी सम्मानित
रांची । हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामाजिक संस्था भारतीय एकता कमेटी रांची झारखंड के द्वारा श्री श्री दुर्गा पूजा समिति नीचे बाजार गुदरी के पदाधिकारी को संस्थापक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने माला पहनाकर दशहरा पूजा पर सम्मानित किया । सभी को इस खुशी के अवसर पर मिठाइयां भी खिलाया । इस अवसर पर सभी ने एकता भाईचारा अमन शांति का बेहतरीन परिचय दिया ।
गुलाम मुस्तफा ने सभी को गले लगा कर दुर्गा पूजा की बधाई दी । इस शुभ अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बुलंद अख्तर , एलियस कश्यप , अरबाज , सिंघानिया और श्री श्री दुर्गा पूजा समिति नीचे बाजार गुदरी के अध्यक्ष नंदू भैया गोपाल प्रसाद बंटी साहू रामअवतार और बाबू भैया व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।

